कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 31 जुलाई। कबीरधाम जिले में कुल 25 लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दिनेश उर्फ लक्ष्मण माडकम (30) और भीमा उर्फ अशोक उर्फ अनिल (38) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है।
अधिकारियों ने बताया कि नक्सली दिनेश सुकमा जिले के चिंतलनार क्षेत्र का निवासी है और वह भोरमदेव एरिया कमेटी के सदस्य के रूप में काम कर रहा था, उसके खिलाफ 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। नक्सली दिनेश पर कुल 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है।
भीमा सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाला है, वो नक्सलियों के बटालियन नंबर एक में काम कर रहा था। वहीं भीमा पर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में कुल 15 लाख रुपये का इनाम घोषित है। अधिकारियों ने बताया कि ये नक्सली एमएमसी जोन के कान्हा भोरमदेव एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय थे। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की अमानवीय, आधारहीन विचारधारा, शोषण और अत्याचार से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है। ज्ञात हो कि दोनों नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत तत्काल 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।