कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 23 अगस्त। एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम पंचायत समनापुर में आज वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान सांसद लोकसभा क्षेत्र राजनंदगांव संतोष पांडे, अध्यक्ष जिला पंचायत सुशीला भट्ट, अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा इंद्राणी चंद्रवंशी, सदस्य जिला पंचायत राम कुमार भट्ट, दिनेश चंद्रवंशी, संतोष पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप कुमार अग्रवाल सहित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ग्रामीणो एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत स्व सहायता समूह की दीदियों ने बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया।
सांसद संतोष पाण्डेय ने पौधरोपण कर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने पृथ्वी को हरा-भरा रखने पौधे लगाए तथा इसके देख-रेख का संकल्प ले जिससे पौधे बड़े होकर हम सब के लिए जीवनदाई बने। सांसद पांडे ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस से पूरे देश में वृक्षारोपण का अभियान निरंतर चल रहा है। यहा खुशी का विषय है कि हमारे कबीरधाम जिले में भी लगातार वृक्षारोपण अभियान हो रहा है जिसमें सभी वर्गों की भागीदारी मिल रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला भट्ट ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में हम सभी की भागीदारी आवश्यक है। जिससे कि आने वाले हमारे पीढिय़ों को बेहतर प्रकृति का तोहफा देते हुए वातावरण और बेहतर किया जा सके।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा असोला भट्टी वाईल्ड लाईफ सेचुरी तुगलकाबाद नई दिल्ली से एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में ग्राम पंचायत समनापुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर वृक्षारोपण करते हुए प्रकृति को हरा-भरा बनाने के लिए आह्वान किया गया तथा ग्रामीणों को प्रेरित किया गया कि सभी इस अभियान का हिस्सा बनकर पौधारोपण करते हुए इसके देखभाल का संकल्प ले।
सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विभाग अपने-अपने स्तर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। योग दिवस, स्वतंत्रता दिवस जैसे अनेक कार्यक्रमों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण पूर्व में किया गया है। इसके साथ ही जिले में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों के आवासों में भी पौधरोपण अभियान चलाया गया था जिसमें ग्रामीणों ने बड़े उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए अपने घरों में पौधे लगाते हुए उसके देखरेख का संकल्प लिया है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उपसंचालक पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कवर्धा, सरपंच ग्राम पंचायत समनापुर जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।