कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 4 अगस्त। चिल्फी पुलिस ने 2 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 3 अगस्त को थाना चिल्फी पुलिस को सूचना मिली कि एक काला रंग के बाइक पर दो व्यक्ति गांजा रखकर कवर्धा चिल्फी के रास्ते जबलपुर की तरफ जा रहे है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा डीएसपी नक्सल सतीश धुर्वे, थाना प्रभारी चिल्फी उमाशंकर राठौर को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडऩे निर्देशित किया गया।
चिल्फी पुलिस टीम द्वारा एनएच-30 आबकारी चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग दौरान मुखबिर के बताए अनुसार दो व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल में घाटी की तरफ से आते दिखे।
उसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया। पूछताछ पर अपना नाम जैनेन्द्र सिंह चौधरी, राज लोधी दोनों निवासी मध्यप्रदेश बताये।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बाइक की तलाशी लेने पर शीट में ख़ाकी रंग के टेप से लिपटा मादक पदार्थ गांजा 11.180 कि.ग्रा., एक मोटर साइकिल, दो मोबाइल कुल कीमती 1,76,000 रु. बरामद किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।'