कवर्धा
कवर्धा, 12 अगस्त। मंगलवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में शक्कर घोटाला सहित अन्य मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, एमडी सतीश पाटले का पुतला दहन किया जाएगा। पूर्व विधायक प्रत्याशी पंडरिया नीलू चन्द्रवंशी ने बताया कि पेराई सत्र 2022-23 में पूरे देश में प्रथम रिकवरी दर देने वाले कारखाना में पेराई सत्र 2023-24 में मिलीभगत से रिकवरी दर में राज्य के चारों कारखानों में सबसे कम रिकवरी दर बताकर चुपके से शक्कर को बेचकर किसानों के 23.82 करोड़ से अधिक की राशि को स्थानीय विधायक के साथ मिलकर गोलमाल करने वाले भ्रष्ट कारखाना प्रबंधक सतीश पाटले को निलंबित कर उच्चस्तरीय जांच की मांग सहित कई मुद्दों पर पुतला दहन किया जाएगा।
पेराई सत्र 2023-24 के गन्ना विक्रय किए गए किसानों के 72 करोड़ की लंबित राशि का भुगतान तत्काल किया जाए।
भ्रष्ट कारखाना प्रबंधक सतीश पाटले द्वारा स्थानीय विधायक के दबाव में युवा श्रमिकों के साथ भेदभाव कर कार्य से पृथक कर विधायक के चहेतों को कमीशन लेकर 200 से अधिक संख्या में विधायक समर्थक व्यक्तियों को बिना कार्य के कारखाना द्वारा हर माह मासिक वेतन के रूप में भुगतान किया जा रहा है। भ्रष्ट कारखाना प्रबंधक सतीश पाटले द्वारा भाजपा का गमछा पहनकर कारखाना परिसर में राजनीतीकरण करने वाले भ्रष्ट कारखाना प्रबंधक को तत्काल निलंबित किया जाए।
पेराई सत्र 2022-23 में कारखाना में डब्ल्यूटीपी प्लांट में कार्यरत आपरेटर गोविंद पाल एवं भ्रष्ट कारखाना प्रबंधक सतीश पाटले की मिलीभगत से 20 लाख का कैमिकल घोटाला की जांच कर दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
15 दिवस पूर्व कंप्यूटर प्रोग्रामर विनीत सिंह ठाकुर एवम् महाप्रबंधक (प्रशा.)राकेश सिंह राजपूत के मिलीभगत से निजी वाहन में कीमती सामानों को चोरी कर अपने निजी उपयोग के लिए ले जाने वाले भ्रष्ट कार्यरत कर्मचारियों को तत्काल जांच कर एफआईआर एवं निलंबित किया जाए।
भ्रष्ट कारखाना प्रबंधक सतीश पाटले एवम् कंप्यूटर प्रोग्रामर के द्वारा पेराई सत्र में अपने चहेतों को हजार- हजार रूपये लेकर पर्ची सिस्टम में हेराफेरी कर पहले पर्ची प्रदान किया जाता है, जिसका रिकलेंडरिंग कर सिस्टम की जांच कर दोषियों पर एफआईआर दर्ज किया जाए, एवं तत्काल कार्य से पृथक किया जाए।