कवर्धा

दहेज प्रताडऩा: मां संग पत्नी की हत्या की कोशिश, दोनों बंदी
26-Aug-2024 4:51 PM
दहेज प्रताडऩा: मां संग पत्नी की हत्या की कोशिश, दोनों बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 26 अगस्त। दहेज की मांग को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने वाले पति ने अपनी मां के साथ मिलकर पत्नी की हत्या करने की कोशिश। दहेज के लोभी मां, बेटा को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

प्रार्थीया शकुंतला पाली पति- रामानुज पाली उम्र 25 साल निवासी सोढा थाना पाण्डातराई शुक्रवार को थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसके पति रामानुज पाली एवं सास सुखबती पाली के द्वारा इसे पसंद नहीं करना, दहेज की मांग कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे की घटना 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे कांदी लूने खेत गई थी तब इसके पीछे-पीछे इसके पति एवं सास भी चले गये एवं कांदी बांधने के रस्सी से गला में फंसाकर हत्या करने के नियत से कसकर दोनों तरफ से खिंचे जिससे यह बेहोश हो गई तब इसे मर गई जानकर वहीं खेत में ही छोडक़र वहां से चले गये 5 दिन बाद अस्पताल में इसे होश आई तब यह घटना की बात अपने माता-पिता एवं गांव के सरपंच एवं गांव के अन्य लोगों को भी  बताई है कि रिपोर्ट पर थाना पाण्डातराई में आरोपी पति-रामानुज पाली एवं सास-सुखबती पाली के विरुद्ध  धारा- 109, 85, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामला महिला संबंधी होने से एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने निर्देश देने पर एएसपी विकास कुमार (भा.पु.से.) एवं पुष्पेन्द्र बघेल (रा.पु.से.) के दिशा निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय तिवारी (रा.पु.से.) बोडला से मार्ग दर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी निरीक्षक जन्मेजय पाण्डेय थाना प्रभारी पाण्डातराई के द्वारा अपराध पंजीबद्ध होने के 24 घंटे के भीतर प्रकरण के आरोपी  व सास को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो दोनों आरोपीयों ने अपना-अपना जुर्म स्वीकार किये। आरोपी रामानुज पाली से मेमोरण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त रस्सी को जब्त किया गया। दोनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने के बाद जेल दाखिल किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news