कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 30 अगस्त। छेड़छाड़ करने वाले फरार आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थिया ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 अगस्त को प्रार्थिया रात्रि 8.30 बजे आरोपी के क्लीनिक से ड्यूटी उपरांत घर आई। कुछ समय पश्चात प्रार्थिया के निवास का पता लगाते क्लीनिक के संचालक डॉ. सादाराम घोसले प्रार्थिया के घर आ गये, वह अपने घर में अकेली थी।
डॉ. सादाराम घोसले प्रार्थिया के अकेलेपन का फायदा उठाकर कमरे का दरवाजा बंद करके जबरदस्ती हाथ-पकडकर छेड़छाड़ करने लगा। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही तत्काल लिखित आवेदन पर धारा 74 भा.न्या.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी सादाराम उर्फ सादा अंबेडकर घोसले कवर्धा घटना के उपरांत से फरार था।
कल उक्त आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर ज्यूडिश्यिल रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं जिसका रिकॉर्ड भी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।