कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला/कवर्धा, 5 अगस्त। कल रानीदहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा लापता हो गया था। रविवार रातभर से 16 घंटे सर्च ऑपरेशन चलने के बाद आज सुबह उसका शव मिला।
ज्ञात हो कि रविवार को तुषार साहू पिता सुरेश साहू(21) निवासी सिंघौरी बेमेतरा अपने कुछ दोस्तों के साथ चिल्फी सरोदादादर गया था। वहां से दोपहर को रानीदहरा घूमने के लिए चले गए।
रानीदहरा में शाम करीब 4 बजे नहाने के दौरान तुषार लापता हो गया। उसके साथियों ने पहले तो उसे ढूंढने का बहुत प्रयास किया, लेकिन नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी।
बोड़ला पुलिस गोताखोर के साथ पहुंची और रात भर उसे ढूंढती रही, लेकिन उसका पता नहीं चला। सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे दुर्ग की एसडीआरएफ की गोताखोरों की टीम ने युवक के शव को बाहर निकला । पोस्टमॉर्टम कर युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया ।
बेमेतरा से कल आये थे घूमने
थाना के टी आई नितिन तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा से रविवार को शाम तुषार दोस्तों संग 4.30 से 5 बजे के दरमियान रानीदहरा जलप्रपात पहुंचे, उसी दौरान वे नहाने के लिए जलप्रपात में गए और डूब गए।
जांच की जाएगी-टीआई
बोड़ला के टी आई नितिन तिवारी ने बताया कि रानीदहरा जलप्रपात में डिप्टी सीएम साव के भांजे की मौत को लेकर बोड़ला पुलिस के द्वारा विशेष जांच की जाएगी। अभी प्रथम दृष्टया घूमने आए दोस्तों से घटना के विषय में सामान्य जानकारी लिया गया है । आने वाले समय में घटना के विषय में पुलिस के द्वारा बयान दर्ज किया जाएगा और घटना कैसे घटी, इस बारे में विस्तार से उनके दोस्तों के बारे में जानकारी ली जाएगी।
रात के कारण नहीं हो पाया था रेस्क्यू
घटना की सूचना मिलते ही बोलना थाना की टीम टीआई नितिन तिवारी के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच गई कुछ एक आरक्षकों ने पानी में जाकर युवक को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन युवक का पता नहीं चला। रात हो जाने के कारण अंधेरे में रेस्क्यू नहीं किया जा सका। सुबह एसआरडीएफ की टीम ने युवक के शव को चट्टानों के बीच से निकाला।
रात में ही पहुंचे एसपी-कलेक्टर
डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे की डूबने की खबर मिलते ही घटनास्थल पर शासन के आला अधिकारियों के अलावा राजनीतिक लोगों के पहुंचने का क्रम देर रात तक चलता रहा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के तमाम अधिकारी रात तक पहुंच गए थे।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के अलावा कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली। तहसीलदार एवं एसडीएम बोड़ला भी घटनास्थल पर उपस्थित रहे। इसके अलावा रात में बेमेतरा विधायक के साथ साथ अन्य प्रशासनिक व राजनीतिक लोगों का आना-जाना लगा रहा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘एक्स’ पर ट्वीट किया कि कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात में उपमुख्यमंत्री अरुण सावजी के भांजे तुषार साहू के डूबने की हृदयविदारक सूचना प्राप्त हुई। घटना से मन व्यथित है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना करता हूं।
विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ‘एक्स’ पर ट्वीट किया कि रानीदहरा जलप्रपात में उपमुख्यमंत्री अरुण सावजी के भांजे तुषार साहू के डूबने की दुखद सूचना प्राप्त हुई। इस हृदयविदारक समाचार से मन अत्यंत व्यथित है, मैं महादेव से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करें।