बलौदा बाजार

उपभोक्ता किसी भी एजेंसी से गैस कनेक्शन लेने स्वतंत्र
27-Dec-2020 5:28 PM
उपभोक्ता किसी भी एजेंसी से गैस कनेक्शन लेने स्वतंत्र

गैस वितरकों और ऑयल कम्पनी के अफसरों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 दिसंबर।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर सयुंक्त कलेक्टर एवं खाद्य शाखा की प्रभारी लवीना पांडेय और फूड अफसर  चित्रकान्त ध्रुव ने सभाकक्ष में जिले के घरेलू गैस संचालकों और ऑयल कम्पनी के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में बलौदाबाजार शहर में आस-पास के गैस वितरकों द्वारा नया कनेक्शन जारी करने एवं होम डिलीवरी करने सहित अन्य शिकायतों की सुनवाई की गई। 

ऑयल कम्पनी के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इसमें उपभोक्ताओं का हित सर्वोपरि है। उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार किसी भी वितरक से गैस कनेक्शन ले सकते हैं। कनेक्शन लेने में क्षेत्र विशेष की बाध्यता नहीं है। 

इसके अलावा सभी घरेलू गैस वितरक अपने व्यवसाय स्थल पर कनेक्शन स्थान्तरण सम्बन्धी सूचना एवं प्रक्रिया प्रदर्शित करेंगे और अपने कार्यक्षेत्र में ही अपनी एजेंसी का प्रचार-प्रसार करेंगे। स्थान्तरण संबंधी आवेदन का तत्काल निराकरण होना चाहिए।
कम्पनी के अफसरों ने यह भी बताया कि उज्ज्वला कनेक्शन धारियों की सुविधा के लिए कनेक्शन बदलने पोर्टल तैयार किया जा रहा है। बहुत जल्द उज्ज्वला कनेक्शन भी ट्रांसफर किये जा सकेंगे। इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम एवं भारत पेट्रोलियम कम्पनी के सेल्स अफसर और सभी फ़ूड इंस्पेक्टर इस अवसर पर उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news