बलौदा बाजार

ट्रक-ट्रेलर की भिड़ंत, चालक की मौत
28-Dec-2020 4:17 PM
ट्रक-ट्रेलर की भिड़ंत, चालक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 दिसंबर।
कटगी से लगे बलौदाबाजार मार्ग पर ग्राम सेल और छांछी के बीच नवानी अंधे मोड़ के पास रविवार सुबह ट्रेलर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में प्याज के बोरे के नीचे दबने से ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गिधौरी-बलौदाबाजार मार्ग पर दोनों तरफ बड़ी गाडिय़ों की कतार लग गई थी, जिससे करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। 

कसडोल थाने के सब इंस्पेक्टर रामनाथ भगत ने बताया कि घटना सुबह करीब 6 बजे हुई। ट्रेलर सीजी 04 एमएस 2963 का चालक शिवजतन चौहान (30) पिता रामकिशुन चौहान ग्राम गंगुबाहरी थाना रोसी जिला मऊ उत्तर प्रदेश निवासी ओडिशा से रायपुर जा रहा था। ट्रक सीजी एमए 8625 का चालक नासिक महाराष्ट्र से प्याज भरकर बलौदाबाजार होते हुए गिधौरी की तरफ आ रहा था। 

इस दौरान अंधे मोड़ के पास दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। प्याज से भरा ट्रक घटना स्थल पर ही पलट गया। दुर्घटना में ट्रेलर चालक शिवजतन की प्याज की बोरी में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक घटना स्थल से फरार है। पुलिस ने मृत चालक के शव को बाहर निकाला तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल भेजा है। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।

इसी बीच करीब 20 मिनट बाद ठीक उसी जगह पर फिर एक ट्रेलर दूसरे ट्रेलर के पीछे जा घुसा। हादसे में ट्रेलर चालक स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया। पुलिस ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला।

1 माह में 12 हादसे, 4 की मौत
अब तक 1 माह में कसडोल से कटगी के बीच उक्त डेंजर अंधे मोड़ पर लगभग 12 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें 4 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा 8 लोगों का गंभीर हालत में इलाज जारी है। घटना के मद्देनजर लोगों ने कहा कि प्रशासन को जल्द ही उक्त डेंजर पॉइंट पर दुर्घटना को देखते हुए तत्काल बैरिकेड्स के अलावा यातायात संबंधी जागरूकता के लिए पहल करना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news