बलौदा बाजार

बाबा ने दिया सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश
28-Dec-2020 4:19 PM
बाबा ने दिया सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश

घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुई शकुन्तला 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 दिसंबर। 
बलौदा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरदा तथा करदा में गुरु घासीदास बाबा की जयंती हर्षोल्लास के साथ बड़े धूमधाम से मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू शामिल हुई।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  परमेश्वर यदुजी जिला पंचायत सदस्य बलोदा बाजार ने किए।

शकुंतला साहू ने कहा कि गुरु घासीदास ने सबको सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। उन्होंने मनखे मनखे एक समान का नारा देकर समाज में फैले कुरीतियों, सामाजिक विसंगतियों भेदभाव, छुआछूत की भावना को दूर किया । हम सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। 

उन्होंने आगे कहा कि सतनामी केवल विशेष जाति वर्ग नहीं है अपितु जो परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के दिखाए मार्ग पर चले, सत्य मार्ग पर चलता है वही सतनामी है । उन्होंने कहा कि सामान्यत: गांवों को ग्राम अथवा ग्राम पंचायत बोला जाता है परंतु यह परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के कर्म एवं तप का प्रभाव है कि गिरौदपुरी, तेलाशी, भंडारपुरी को धाम के नाम से जाना जाता है।

उन्होंने इस अवसर पर मिनीमाता को भी याद करते कहा कि उनका ही आशीर्वाद है कि आज महिलाएं राजनीति में बढ़ चढक़र हिस्सा ले रही हैं तथा विभिन्न पदों पर आसीन है।

इस अवसर पर सरपंच एवं ग्रामवासियों की मांगों पर संसदीय सचिव ने ग्राम पंचायत कोरदा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख तथा पंथी पार्टी को स्वेच्छानुदान मद से 10 हज़ार, साथ ही ग्राम पंचायत करदा में समुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख की घोषणा की जिसके लिए ग्राम वासियों ने माननीय जी का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर  परमेश्वर यदु सदस्य जिला पंचायत बलोदा बाजार ,कुमारी मोनिका पटेल जनपद सदस्य बलोदा बाजार ,श्रीमती ललिता यदु जनपद सदस्य बलोदा बाजार,  कोमल वर्मा जनपद सदस्य बलोदा बाजार,  देवीलाल बारवे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, प्रताप डहरिया जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ बलोदा बाजार , मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, रज्जुवर्मा, बनवारी बारवे,श्रीमती कांति मन हरे श्रीमती दीपमाला अनंत,  विनोद अनंत सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र बहादुर कुर्रे सरपंच खेन्दा,महेश राम साहू सरपंच करदा, अंकित साहू मुरारी साहू, कलीम उल्लाह अंसारी नेहरू बंजारे उपसरपंच, पुरुषोत्तम बघेल, बिहारी डहरिया, हीरालाल साहु ,संतोष पटेल, विक्रम साहु कालीचरण साहु ,रामदयाल नारायण चंद्रप्रकाश बंजारे ,ब्यास खोटे राजाराम डहरिया, धन्नू बंजारे मैनेजर डहरिया, भूरी बाई डहरिया, सुरुज बाई बंजारे, राजकुमारी डहरिया, देव कुमार बंजारे, गोविंदा बंजारे देवा पटेल, दिलहरण बंजारे मोहन डहरिया,गंगाराम वर्मा, वीरेंद्र साहू त्रिवेंद्र वर्मा, झब्बू लाल साहू सरपंच अहिल्या, खेतर सिंह ध्रुव सरपंच कोरदा, नंद बाई वर्मा उपसरपंच सरस्वती ध्रुव, खोलबाहरीन वर्मा ,लक्ष्मी डहरिया,दुलारी वर्मा खेमिन वर्मा नरेंद्र वर्मा दयाशंकर कुर्रे शकुन वर्मा राम गोपाल रात्रे,झुमुक लाल टंडन समारू रात्रे, पंचू टंडन गैस बाय निराला ,सहोदरा बाई टंडन हिम्मत भाई घृतलहरे अंजनी बाई रात्रे एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news