बलौदा बाजार

पेटकोक में मिश्रण कर गबन, 3 बंदी
29-Dec-2020 5:39 PM
पेटकोक में मिश्रण कर गबन, 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 दिसंबर।
पेटकोक में मिश्रण कर गबन करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कुल 30.72 मीट्रिक टन कीमती 150528रूपये पेटकोक की अफरा तफरी की थी।

पुलिस के अनुसार 24 दिसंबर को प्रार्थी अमरचंद जोशी श्री रायपुर सीमेंट प्लांट खपराडीह उपमहाप्रबंधक कोल विभाग के  द्वारा थाना में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गंगावरम पोर्ट विशाखापटनम से श्री रायपुर सीमेंट प्लांट खपराडीह के लिये आर के रोडवेज के माध्यम से ट्रक क्रमांक ष्टत्र 15 ्रष्ट 0853 एवं ट्रक क्रमांक ष्टत्र 07 रू्र 8595 में  कुल 58.15 मीट्रिक टन पेटकोक ड्राइवर प्रवीण शर्मा निवासी भिलाई एवं ग्रिजेश सिंह के ट्रक में भेजे थे जिसे ट्रक ड्राइवरों द्वारा 30.72 मीट्रिक टन पेटकोक का गबन कर अफरा तफरी कर दिए हैं। 

पुलिस ने आरोपी वाहन चालक एवं मालिक की पतासाजी कर अभिरक्षा में लेकर प्रवीण शर्मा ट्रक ड्राईवर एवं उक्त ट्रक के हेल्पर अक्षय कुमार राठौर निवासी कोरबा को पूछताछ करने पर गंगावरम सी पोर्ट विशाखापटनम से श्री रायपुर सीमेंट खपराडीह के लिये लोड कर लाये पेटकोक को अपने साथी ट्रक ड्राईवर ग्रिजेश सिंह के साथ मिलकर श्री सीमेंट प्लांट खपराडीह आते समय महासमुंद के पास घोडारी नामक स्थान में सिकंदर अली निवासी उत्तरप्रदेश के कोल डिपो में ट्रक को ले जाकर दोनों लोड ट्रक में भराये कोयला को डिपो संचालक सिकंदर अली एवं उसके मुंशी लारेब खान से मिलीभगत कर दोनों ट्रकों से कुल 30.72 मीट्रिक टन पेटकोक कीमती 38600 रूपये को जेसीबी मशीन से निकलवाकर बेचना एवं कोल डिपो में रखे जीरा कोयला (डोलाचार) डलवाकर मिक्सिंग करना बताये एवं बेचे गए पेटकोक से मिले रूपयों को ट्रकों में डीजल एवं खाने पीने में खर्च कर देना बताया।

आरोपियों को 25 दिसंबर को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news