दन्तेवाड़ा

पुलिस कैंप बनेंगे ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी, कैंप को गांव से मिलेगी सामग्रियां
29-Dec-2020 9:01 PM
  पुलिस कैंप बनेंगे ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी, कैंप को गांव से मिलेगी सामग्रियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 29 दिसम्बर। दंतेवाड़ा जिले के आदिवासियों की आजीविका को सुदृढ़ करने आज कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, डीआईजी विनय कुमार सिंह की उपस्थिति में एक नई शुरुआत की गई।

इस नई पहल को मनवा नवानार मतलब हमारा नया गांव का नाम दिया गया है। जिसमें सुरक्षा बेस कैंप, सीआरपीएफ,स एफ तथा अन्य सुरक्षा बेस कैंपों एवं उसके समीप के गांव के बीच एग्रीमेंट किया जाएगा जिसके अनुसार कैंपों को भोजन में लगने वाली सब्जियों, दूध, डेयरी उत्पाद, पोल्ट्री, फल के साथ दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति गांववासियों तथा स्थानीय स्व-सहायता समूहों से की जाएगी। जिससे उस गांव के लोगों को आजीविका के साधन मिलेंगे साथ ही उनके आय में भी वृद्धि होगी।

अभी कुछ ही जगहों पर इसे शुरू किया जा रहा है जैसे जैसे ग्रामीणों के उत्पादों की उपज में वृद्धि होगी, इसमें सभी ग्रामों को शामिल किया जाएगा। इस प्रकार से सुरक्षा बेस कैंप अब समग्रित विकास केंद्रों की तरह से विकसित होंगे। इस योजना में एनआरएलएम कृषि उद्यानिकी पशुधन विकास विभाग जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन एकजुट होकर कार्य करेंगे। इस नई पहल से जिले के सुनहरे भविष्य की कल्पना की जा सकती है। सुरक्षा दृष्टि से नए कैंप खुलने पर विवाद का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। जिले के ग्रामीण समृद्ध हो सकेंगे। आज के इस नई पहल के साक्षी ग्रामों के सरपंच, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा उनके अधिकारी एवं कर्मचारी बने।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news