बलौदा बाजार

सरपंच की शिकायत पर 17 को बेदखली नोटिस, ग्रामीण पहुंचे तहसील
30-Dec-2020 5:40 PM
 सरपंच की शिकायत पर 17 को बेदखली नोटिस, ग्रामीण पहुंचे तहसील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 30 दिसंबर।
कसडोल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेल की शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा बेदखली का सरपंच द्वारा 17 लोगों का नामजद शिकायत किया गया है जिस पर तहसीलदार द्वारा उक्त 17 लोगों पर बेदखली की कार्रवाई हेतु जारी नोटिस से ग्रामीणों में आक्रोश है। जिसके विरुद्ध भारी संख्या में ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंच कर तहसील दार इंद्राणी मिश्रा को लिखित आवेदन प्रस्तुत कर विरोध जताया है।

सरपंच प्रह्लाद जायसवाल द्वारा 17 नामजद लोगों के खिलाफ शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराया है। जिस पर नव पदस्थ तहसीलदार इंद्राणी मिश्रा द्वारा नामित ग्राम सेल के 17 लोगों को बेदखल करने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

ग्रामीणों को इसकी भनक लगी, तो 26 दिसंबर को करीब ढाई-तीन सौ लोग तहसील कार्यालय पहुंचकर मात्र 17 लोगों पर दिया गया नोटिस पर आपत्ति जताया है। ग्रामीणों ने तहसीलदार इंद्राणी मिश्रा को बताया कि जिस शासकीय भूमि खसरा नम्बर 3038/1 पर सरपंच द्वारा महज 17 लोगों के बेजाकब्जा की शिकायत कर बेदखली की मांग किया है। वह सर्वथा अन्याय पूर्ण एक पक्षीय कार्रवाई कराकर विरोधियों को नुकसान पहुंचाने का कुत्सित प्रयास है। 

बेजा कब्जा के संबंध में तहसील पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त शासकीय बृहद क्षेत्र की फैली 80 प्रतिशत भूमि पर सैकड़ों लोगों का बेजा कब्जा हुआ है। जबकि मात्र 17 लोगों को चुन चुनकर सरपंच की शिकायत पर बेदखली की नोटिस जारी करना अन्याय पूर्ण और एकपक्षीय होगा। ग्रामीणों का कहना है कि यदि बेदखल की कार्रवाई होनी है तो सम्पूर्ण बेजा कब्जाधारियों पर किया जाए। ग्रामीणों ने भेंट में कहा है कि यदि तहसीलदार द्वारा विरोध के बावजूद एकपक्षीय कार्रवाई की जाती है तो आंदोलन किया जाएगा।

सरपंच सेल प्रह्लाद जायसवाल ने बेजा कब्जा के संबंध में शिकायत की पुष्टि करते हुए बताया जिस शासकीय भूमि पर चारागाह हेतु राशि स्वीकृत हुई है फिनिशिंग तार घेरा किया जाना है। जिस पर पंचायत के 17 पंचों  द्वारा तहसीलदार से बेदखल की मांग हुई है। शिकायत पर तहसीलदार इंद्राणी मिश्रा स्वयं घटनास्थल का अवलोकन किया है। शासन-प्रशासन को भी अवगत कराया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news