बलौदा बाजार

फोटो प्रदर्शनी से छत्तीसगढ़ सरकार के काम-काज और लेखा-जोखा पहुंच रही जनता तक
30-Dec-2020 5:54 PM
फोटो प्रदर्शनी से छत्तीसगढ़ सरकार के काम-काज और लेखा-जोखा पहुंच रही जनता तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,30 दिसम्बर।
जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित विकासखण्ड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य सरकार के दो वर्षों के काम-काज की प्रसंशा हो रही है। राज्य सरकार द्वारा पिछले दो वर्षों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को फोटो प्रर्दशनी के माध्यम से जनता तक पहुंचाई जा रही है। 

विकासखण्ड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन साप्ताहिक बाजार सिमगा नगर में किया गया। बाजार-हाट करने आए ग्रामीणों और नगर वासियों ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। बाजार आये सिमगा नगर के पास के गाँव खम्हरिया निवासी परदेसी राम साहू ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए राज्य सरकार के कार्यों और फोटो प्रदर्शनी की तारिफ की। उन्होने कहा कि फोटो प्रदर्शनी भी एक सशक्त संवाद का माध्यम है। फोटो के जरिए हम बिना बोले बहुत कुछ कह पाते है और फोटो के देखकर बहुत कुछ समझ भी पाते है। जनता तक पहुंचने का एक बहुत सुंदर माध्यम है। 

उन्होंने बताया की मैं 4 एकड़ में खेती करता हूं पिछले साल एवं इस साल 60 क्विंटल धान बेचा हूं। पिछले साल धान खरीदी का बोनस राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 3 किस्तों का बोनस मिल गया है। एक कि़स्त बचा है। उन्होंने 25 सौ में धान खरीदी को सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया है।

साग सब्जी के दुकान लगाने वाली नगर के ही निवासी श्रीमती कुंती साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यों की तारिफ की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को अच्छी पहचान मिल रही है,किसानों के हित में बहुत अच्छा काम किया जा रहा है। हम सब्जियों वालों के लिए भी कुछ नया योजना बनाए तो बहुत अच्छा होगा। किसान प्रमोद कुमार ने कहा मुख्यमंत्री श्री बघेल ने किसानों का कर्जा माफ कर किसानों को आगे बढऩे का एक रास्ता दिखाया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news