राजनांदगांव

वन टाईम प्रमोशन के अफसरों पर धुर नक्सल थानों का भार
31-Dec-2020 1:12 PM
वन टाईम प्रमोशन के अफसरों पर धुर नक्सल थानों का भार

मानपुर से बकरकट्टा तक आधा दर्जन थानों में तैनाती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर।
जिले के धूर नक्सल थानों में वन टाईम प्रमोशन से निरीक्षक बने पुलिस अफसरों की तैनाती कर महकमे ने एक बड़ा बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से नक्सल मोर्चे में राजनंादगांव पुलिस को बड़ी सफलता नहीं मिली है। 

नक्सलियों को घेरने और उन पर सीधे हमला करने के इरादे से वन टाईम प्रमोशन नीति से अफसर बने निरीक्षकों के कंधों पर भार ड़ाला गया है। पिछले छह माह के भीतर हुए प्रशासनिक फेरबदल में घोर नक्सलग्रस्त थानों में वन टाईम प्रमोशन के अफसरों पर भरोसा कर जवाबदारी दी गई है। मानपुर से लेकर बकरकट्टा तक करीब 8 अफसरों को थाना प्रभारी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि मौजूदा एसपी डी. श्रवण ने पदभार ग्रहण करने के बाद सभी की नक्सल समझ और जुझारूपन को देखते हुए तैनाती की है।

सूत्रों का कहना है कि एसपी श्रवण नक्सलियों को घेरने के लिए इन अफसरों से उम्मीद लगाए बैठे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मानपुर में लक्ष्मण केंवट की हालिया हुई नियुक्ति के पीछे एसपी की मंशा साफ झलक रही है। लक्ष्मण वीरता पदक से नवाजे जा चुके हैं। इसी तरह छुईखदान में रामेश्वर देशमुख की दोबारा पोस्टिंग हुई है। वह भी छुईखदान का एक हिस्सा नक्सल प्रभावित है। 

उधर छुरिया थाना प्रभारी निलेश पांडेय को भी जवाबदारी दी गई है। बोरतलाव थाना प्रभारी अब्दुल समीर भी नक्सलियों से जूझने में माहिर माने जाते हैं। चिल्हाटी के दिनेश यादव को भी नक्सलियों की सीमा पर चहल-कदमी रोकने की दिशा में काम करने कहा गया है। गैंदाटोला का एक छोटा सा हिस्सा नक्सलियों के प्रभाव वाला है। यहां के थाना प्रभारी उमेश साहू को भी नक्सल गतिविधियों पर काम करने पर विशेष ध्यान देने कहा गया है। नेशनल हाईवे में स्थित बाघनदी थाना प्रभारी केशरीचंद साहू को भी  नक्सलियों के आवाजाही पर नजर रखने के साथ उसे सबक सिखाने की जिम्मेदारी दी गई है। बकरकट्टा में शिव चंद्रा नक्सलियों पर नकल कसने की दिशा में काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वन टाईम प्रमोशन के इन अफसरों ने बस्तर में रहते कई सफलताएं हासिल की थी। इनमें ज्यादातर अफसरों को राज्य सरकार ने नक्सलियों से लोहा लेने पर वीरता पदक से सम्मानित किया है। वहीं कुछ अफसरों को आउट ऑफ प्रमोशन से निरीक्षक बनने का अवसर मिला।
 
बताया जा रहा है कि राजनांदगांव जिले में नक्सलियों को खदेडऩे के लिए केंद्र सरकार भी गंभीर है। हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार ने नक्सलियों को घेरने की रणनीति को लेकर  स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ लंबी चर्चा की थी। माना जा रहा है कि वन टाईम प्रमोशन के अफसरों  को बेहतर नतीजे के साथ काम करने की हिदायत भी दी गई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news