राजनांदगांव

तुमड़ीबोड में किसान गर्जना धरना 4 को
31-Dec-2020 3:29 PM
 तुमड़ीबोड में किसान गर्जना धरना 4 को

बारदाना व्यवस्था करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर।
जिला भाजपा पूर्व किसान मोर्चा मंत्री एवं किसान नेता निर्भयराम श्रीवास ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि किसानों का हाल बेहाल है और परेशानियों के बीच फसल हुआ है, उसको भी खरीदने शासन-प्रशासन के पास धान खरीदने बारदाना ही नहीं है। बेवजह किसानों से बोरा मंगाया जा रहा है। जिसको किसान 25-30 रुपए में प्रति कट्टा खरीद रहे हैं और शासन-प्रशासन द्वारा 15 रुपए दिया जा रहा है। एक प्रकार से खुल्लम खुल्ला लूट मची है।

श्री श्रीवास ने कहा कि धान खरीदी की राशि भी पूरा नहीं दिया जा रहा है और जो राशि दिया जा रहा है, उस राशि से उसका कर्ज भी नहीं पटा पा रहे हैं। जिससे लगातार धान बेचकर भी किसान डिफाल्टर श्रेणी में जा रहे हैं। साथ ही पिछले वर्ष की अंतर राशि भी आज पर्यन्त तक नहीं मिला है और जो राशि दिया गया है वह भी चना-मुर्रा खजानी की तरह बांटा गया। जिससे शासन-प्रशासन किसानों के साथ यह अन्याय हो रहा है।

श्री श्रीवास ने कहा कि यदि 3 जनवरी तक बारदाना की व्यवस्था नहीं होती है तो 4 जनवरी को 11 से 4 बजे तक तुमड़ीबोड़ में किसान गर्जना धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। उक्त धरना प्रदर्शन में पीडि़त किसान भाई शामिल होंगे।  उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मोहरदास साहू, रेखन वर्मा, निर्मल साहू, टीकम पटेल, लखन सूर्यवंशी, दुबेलाल साहू, मोहन पाल, दयाराम साहू, बल्दू चंद्रवंशी, प्यारेलाल साहू, आत्माराम साहू, पुनाराम साहू, भूपेन्द्र सोनवानी, डॉ. विद्याबिलास श्रीवास्तव, निर्मला जितेन्द्र सिन्हा, मिनाक्षी देशलहरे, जागेश्वर यदु, विरेन्द्र साहू,  अजय वैष्णव, मनीष साहू, कांति साहू, अमरोतन साहू, टेकराम साहू, टिमेश साहू, गौरव श्रीवास्तव, चंद्रेश श्रीवास, सुंदर वर्मा, टीकम चंद्रवंशी, डिलेश्वर वर्मा, हेमंत वर्मा सहित अन्य ने प्रदर्शन को सफल बनाने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने आह्वान किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news