राजनांदगांव

बच्चों को मिलेगा वाट्सअप से प्रश्न पत्र
31-Dec-2020 3:32 PM
बच्चों को मिलेगा वाट्सअप से प्रश्न पत्र

बाधा को दूर करने शिक्षा कार्ययोजना का निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर।
कोविड -19 के कारण शालेय विद्यार्थियों के अध्ययन-अध्यापन में बाधा के कारण शासकीय हाई, हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षा में आने वाली कठिनाईयों को दूर करने की दृष्टि से जिले में 2020-21 शिक्षा कार्ययोजना का निर्माण किया गया है। इस कार्ययोजना में 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए साप्ताहिक प्रश्न प्रदाय कर तीन दिवस के भीतर सभी विद्यार्थियों से उत्तर प्राप्त किया जाएगा। 

उत्तर-पुस्तिका प्राप्त होते ही उसका मूल्यांकन कर अगले तीन दिवस में त्रुटि सुधार कर संबंधित विद्यार्थी को वापस किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विकासखंड को इकाई / विषय का विभाजन का प्रश्न-पत्र तैयार करने निर्देश दिया गया है। विकासखंड में तैयार प्रश्न-पत्र को जिला स्तर से व्हाट्सअप के माध्यम से सभी प्राचार्यों को प्रेषित किया जाएगा और प्राचार्यों के माध्यम से बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रश्न-पत्र विद्यार्थियों को पहुंचाने एवं उसको हल में होने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए विकासखंड में पदस्थ प्राथमिक से लेकर हाई, हायर सेकंडरी स्कूल के सभी शिक्षकों का सहयोग लिया जाएगा। जिसमें स्नातक सभी शिक्षक को सम्मिलित किए जाने हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

शिक्षा कार्ययोजना विद्यार्थियों की परीक्षा में सफलता को ध्यान रखकर बनाया गया है। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, सहायक जिला परियोजना अधिकारी रामाशिमि में एसके पाण्डेय के निर्देशन में जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजू महोबे, जिला सहयोगी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिंगाभेडी आरबी सिंग, प्राचार्य शा. उ. मा. शाला विचारपुर पीआर साहू, शा.उ.मा. शाला देवरसुर श्री बघेल एवं एसके जौहरी तथा समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा शिक्षा नोडल प्राचार्य को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news