कवर्धा

महिला समूहों ने भी माना-प्रदेश सरकार के कामकाज से बदल रही है राज्य की तस्वीरें
31-Dec-2020 7:09 PM
महिला समूहों ने भी माना-प्रदेश सरकार के कामकाज से बदल रही है राज्य की तस्वीरें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 31 दिसम्बर। राज्य सरकार के किसानों के ऋण माफी योजना, बिजली बिल हॉफ, 25 सौ रूपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर वायदे निभाने से एक ओर किसानों और बिजली उपभोक्ताओं द्वारा भूपेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किए जा रहे है, वही दूसरी ओर स्वच्छ भारत मिशन में जुटी कबीरधाम जिले की महिला स्वसहायता समूहों ने भी प्रदेश सरकार के काम-काज की सराहना करते हुए सबसे अच्छा बताया है। महिलाओं ने कहा कि राज्य सरकार के जन और लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रदेश के गांव, गरीब, किसान से लेकर गांव के गौठान तक की भी तस्वीर बदल रही है।

दरअसल सहसपुर लोहारा में जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस फोटो प्रदर्शनी में राज्य सरकार के द्वारा अब तक किए गए जन-लोककल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के बाद गावं,गरीब,किसान,युवा, महिलाएं और आम नागरिकों के जीवन में आए बदलावों को दिखाया गया है। राज्य सरकार के काम-काज और उनकी योजनााएं फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से आम नागरिकों तक आसानी से पहुंच सके, इसके लिए हाट-बाजार के दिन यह प्रदर्शनी विशेष तौर पर लगाई गई थी। फोटो प्रदर्शनी को सप्ताहिक हाट-बाजार करने आए ग्रामीण, किसान, युवा,व्यापारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा भी अवलोकन किया गया।

सहसपुर लोहारा नगर पंचायत में मिशन क्लिन सिटी के तहत डोर-टू डोर कचरा एकत्र कर नगर पंचायत को साफ-सुथरा बनाने वाली महिला समूह की सदस्यों ने भी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मिशन क्लिन सिटी क्षेत्रिय महिला स्वसहायता समूह की सदस्य सुधा शर्मा और हसिना बानों ने राज्य सरकार के उल्लखेनीय कार्यों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि फोटो प्रदर्शनी बिल्कुल आइने की तरह साफ और स्पष्ट है। ऐसे हम गांव,गरीब,किसान और गौठान के विकास को देखते है, वेैसे ही इस फोटो में सच्चाई नजर आ रही है। समुह की अन्य सदस्य कुमारी निषाद, डोगेन्द्र गजभिए, शांति पाली ने भी प्रदेश के नई सरकार और मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के काम-काज की तरीफ करते हुए कहा राज्य सरकार गांव को केन्द्रबिन्दू मानते हुए पूरे प्रदेश का समूचित विकास कर रहे है। गांव विकसित होगा तो शहर और नगर भी विकसित होंगे। गांव के किसान समृद्ध होगा तो कारोबार और व्यापार भी अच्छा होगा। फोटो प्रदर्शनी देखने आए किसान राम खिलावन, साधु राम, मोहन सिंह, मनराखान साहू मोहित राम ने भी मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल के कार्यों की प्रंशसा की।

फोटो प्रदर्शनी का समापन

जनसंपर्क विभाग के निर्देश तथा कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में आयोजित होने वाली एकदिवसीय फोटो प्रदर्शनी सहसपुर लोहारा विकासखण्ड से विधिवत समापन हुआ। यह फोटो प्रदर्शनी जिला स्तर पर कवर्धा में तथा विकासखण्ड स्तर पर बोडला और पंडरिया में लगाई गई थी। राज्य सरकार के सफलता पूर्वक दो वर्ष पूरा होने पर उनकी उपलब्ध्यिों को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। फोटो प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री श्री भपूेश बघेल के नेतृत्व में वर्ष में हुए सभी बडे उल्लेखनीय कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वय से आम नागरिकों के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से जनता के बीच पहुंचाय जाएगा।  फोटो प्रदर्शनी में बिजली बिल हाफ योजना,  अल्पकालीन कृषि ऋण माफ योजना, गोधन न्याय योजना, 2500 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, गौठान, उद्यानिकी सहित विभिन्न योजनाओं पर आधारित आकर्षक फोटो को प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा जिले स्तर पर हुए उल्लेखीनय कार्यों को भी समाहित किए किए गए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news