कवर्धा

21 किलो गांजा के साथ दो बंदी
02-Jan-2021 7:13 PM
21 किलो गांजा के साथ दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 2 जनवरी।
पुलिस ने 21 किलो 30 ग्राम गांजे के साथ ओडिशा के गांजा सप्लायर के साथ  मध्यप्रदेश के खरीददार को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश बॉडर ग्राम चिल्फ़ी तिराहा में दो व्यक्ति जो चार बैग रखे है। रायपुर की तरफ से आये है व  मध्यप्रदेश जाने वाले वाहनों को रुकवा रहे। जिस पर चिल्फी पुलिस द्वारा तत्काल सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाते हुए तत्काल सूचना की तस्दीक हेतु टीम रवाना की गई। पुलिस टीम को देखकर दोनों व्यक्ति भागने लगे जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अंकित मेहरा थाना कटारा हिल्स जिला भोपाल  मध्यप्रदेश, सुबास थाना जयपुर जिला कोरापुट ओडिशा के पास से चार अलग-अलग बैग में गाँजा पाया गया। जब्त गांजे की कुल कीमत दो लाख 10 हजार रुपए व वजन 21 किलो होना पाया गया । दोनोंआरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। 

आरोपी से पूछताछ करने पर गांजा का अवैध तस्करी करते हुए धन लाभ अर्जित करने हेतु पुलिस को चकमा देने पब्लिक ट्रांसपोर्ट के विभिन्न माध्यमो से होते हुवे उड़ीसा कोरापुट से भोपाल जाना बताए ।

इस संपूर्ण कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक श्री सलभ सिन्हा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी व अनुविभागीय अधिकारी अजित ओगरे के निर्देशन में थाना प्रभारी चिल्फ़ी रमाकांत तिवारी व चिल्फ़ी थाना स्टाप व डायल 112 के समस्त स्टाप के  द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news