कवर्धा

क्रिकेट : नांदगांव ने मारी बाजी
02-Jan-2021 7:50 PM
क्रिकेट : नांदगांव ने मारी बाजी

छत्तीसगढ़ संवाददाता

कवर्धा, 2 जुलाई। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना सिंघनपुरी जंगल क्षेत्र के ग्राम सूरजपुरा में चल रहे 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरूवार को समापन हुआ। क्रिकेट मैच में कुल 46 टीमों ने लिया हिस्सा। कबीरधाम जिला के वनांचल क्षेत्रों के क्रिकेट टीम व सरहदी जिलों के क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया ।

गत  21   से 31 दिसंबर तक 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन  थाना सिंघनपुरी पुलिस टीम तथा ग्राम सूरजपुरा जंगल के ग्रामीणों के सहयोग से आरंभ हुआ।  क्रिकेट मैच खेलने कबीरधाम जिले के विभिन्न क्षेत्रों से खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया तथा सरहदी क्षेत्र राजनांदगांव जिले के विभिन्न क्षेत्रों से भी टीम क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने थाना सिंघानपुरी पहुंची तथा ग्राम सूरजपुरा क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर ग्रामीणों में आपसी मित्रता का परिचय दिया गया। साथ ही कुल 46 क्रिकेट टीम में से 3 टीम फाइनल मैच में पहुंची  जिसमें ग्राम ढाबा जिला राजनांदगांव की टीम के द्वारा बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त की वहीं दूसरे स्थान पर ग्राम सूरजपुरा जंगल जिला कवर्धा की टीम रही तथा तीसरे स्थान पर गंडई जिला राजनांदगांव की टीम रही।

सभी  खिलाडिय़ों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से खेल भावना के साथ मैच को संपन्न करने में सहयोग दिया गया जिसके लिए थाना सिंघानपुरी प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला के द्वारा सभी टीम एवं ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया गया साथ ही आसपास हो रहे अपराधिक गतिविधियों में लिप्त यदि कोई व्यक्ति हैं तो उनकी जानकारी देने कहा गया, ताकि किसी अप्रिय घटना को घटित होने से पूर्व उसे टाला जा सके कहा गया। साथ ही शासन प्रशासन के विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कबीरधाम पुलिस को आम जनता का मित्र बताया व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल थाना आकर या मोबाइल के माध्यम से सूचना देने कहा गया।

क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल कर प्रथम स्थान पर रहे  ग्राम ढाबा की टीम को नगद पुरस्कार 11111/. रुपए का प्रथम पुरस्कार व शील्ड प्रदान किया गया। वही दूसरा स्थान हासिल करने वाले  ग्राम सूरजपुरा के क्रिकेट टीम को 5555/. का नगद पुरस्कार तथा शील्ड प्रदान किया गया वहीं तीसरा स्थान हासिल करने वाले गंडई की टीम को नगद पुरस्कार 3333/. रुपए तथा शील्ड प्रदान किया गया। साथ ही क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिए अन्य टीमों को भी उचित इनाम दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news