बालोद

राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण महाभियान शुरू
04-Jan-2021 5:57 PM
राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण महाभियान शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 4 जनवरी। 
अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण होने जा रहा है जिसमें केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे भारत से मंदिर के निर्माण हेतु निधि समर्पण की शुरुवात होने जा रही है। निधि समर्पण प्रत्येक हिन्दू परिवार से उनकी स्वेच्छानुसार समर्पण ले कर अयोध्या में भगवान राम का भव्य निर्माण किया जाएगा। इसी कड़ी में बालोद शहर में सर्व समाज,सभी राजनीतिक दल, सभी गणेश उत्सव समिति, दुर्गाउत्सव समिति व राम भक्तों को इस महाभियान को सफल बनाने के लिए एक मीटिंग रखी गई थी जिसमें सभी ने अपनी अपनी राय रखी।

बैठक में यह निर्णय लिया कि बालोद नगर के सभी स्थानों को सजाया जाएगा,13 जनवरी को शाम 4 बजे बाइक रैली निकलेगी ,14 तारीख को 4बजे भगवान राम की भव्य शोभायात्रा बालोद के सभी प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगी और 15 जनवरी से 30 जनवरी तक निधि संकलन किया जाएगा। 

निधि संकलन के विषय में इस अभियान  के बालोद जिला के कोषाध्यक्ष प्रशांत पवार ने बताया की। इस अभियान में समर्पण हेतु 10 रुपये का कूपन, 100 रुपये का कूपन तथा 1000 रुपये का कूपन मिला है जिसको जैसे अपनी स्वेच्छा हो समर्पण कर सकता है इससे अधिक राशि के लिए आप सीधे ही राम मंदिर को डिजिटल पेमेंन्ट कर सकते है या फिर समिति द्वारा निर्धारित व्यक्तियों को अपना समर्पण दे सकते हैं।

बालोद नगर में अभियान प्रमुख के तौर पर लीलाधर साहू ,कमलेश सोनी सह अभ्यांन प्रमुख ,धीरज चोपड़ा एकांत पवार,दीपक यादव ,दीपक सामटकर,शरद ठाकुर , कोष प्रमुख योगेश साहू ,दीपक यादव को दायित्व दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news