महासमुन्द

15 साल पहले हुए 12 लाख गबन की शिकायत पर जांच करने गई टीम को बंधक बनाकर जिंदा जलाने की कोशिश
08-Jan-2021 3:00 PM
15 साल पहले हुए 12 लाख गबन की शिकायत पर जांच करने गई टीम को बंधक बनाकर जिंदा जलाने की कोशिश

आरोपी पूर्व सरपंच जयराम पटेल गिरफ्तार  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 जनवरी।
15 साल पहले हुए 12 लाख रुपए के गबन की शिकायत पर जांच करने गई टीम को पिथौरा जनपद के ग्राम पंचायत कसहीबाहरा में कथित गबन के पुराने मामले की जांच करने गई जांच टीम को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। 

आरोप है कि जांच टीम सहित पंचायत पदाधिकारियों को शिकायतकर्ता ने ही पंचायत भवन में बंधक बना लिया था। यही नहीं शिकायतकर्ता ने पंचायत भवन में पेट्रोल छिडक़कर आग लगाने की कोशिश भी की। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल आरोपी को पकडक़र उससे माचिस और चाबी छीनकर टीम को छुड़ाया। घटना बुधवार दोपहर 12.30 बजे का बताई जा रही है। ग्राम पंचायत के सरपंच की शिकायत के बाद पिथौरा पुलिस ने जयराम पटेल के खिलाफ  धारा 186, 294, 506, 342 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।  पिथौरा थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि जयराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कसहीबाहरा में 15 वर्ष पहले पूर्व सरपंच कुमारी बाई के कार्यकाल में 12 लाख रुपए के गबन की शिकायत पूर्व सरपंच जयराम पटेल ने की थी। पूर्व सरपंच की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जनपद पंचायत पिथौरा की ओर से जांच टीम का गठन किया गया। जांच टीम में आरईएस के सब इंजीनियर गौरी शंकर पैकरा, जनपद पंचायत के करारोपण अधिकारी आरएल भारती और स्वच्छता प्रभारी अशोक साहू को शामिल किया गया था। जांच टीम शिकायतकर्ता को पूर्व में ही नोटिस देकर 6 जनवरी को मामले की जांच के लिए ग्राम पंचायत पहुंची थी।

जांच दल में शामिल अशोक साहू ने बताया कि शिकायतकर्ता को जांच दल के आने की सूचना पहले ही दे दी गई थी। बुधवार की सुबह 11 टीम पंचायत भवन पहुंची।  अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ शिकायतकर्ता का इंतजार किया गया लेकिन वह नहीं पहुंचा। इसके बाद एक कर्मचारी को उसे बुलाने के लिए घर भेजा गया। इसके कुछ देर बाद ही जयराम घर से ही ताला.चाबी और पेट्रोल लेकर पंचायत भवन पहुंचा। उसने चैनल गेट खींचकर ताला लगा दिया और गाली देने लगा। इसके बाद वह पेट्रोल छिडक़ने लगा तो ग्रामीणों ने आवाज लगाई और उसे ऐसा करने से रोका। इसके बाद ग्रामीणों ने ही उससे चाबी छीनकर ताला खोला जिसके बाद हम सभी बाहर निकले। पिथौरा थाने में की गई लिखित शिकायत में ग्राम पंचायत के सरपंच युगल किशोर यादव ने बताया है कि घटना के दौरान पंचायत भवन में 50 से अधिक लोग मौजूद थे। पूर्व सरपंच ने जैसे ही ताला लगाकर पेट्रोल छिडक़ना शुरू किया तो बाहर से ग्रामीणों ने आवाज देकर इसकी सूचना दी। इतना सुनते ही पंचायत भवन के भीतर भगदड़ मच गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news