महासमुन्द

अविवादित-विवादित-नामांतरण-बंटवारा और सीमांकन प्रकरणों पर कार्रवाई जल्द
09-Jan-2021 3:15 PM
अविवादित-विवादित-नामांतरण-बंटवारा और सीमांकन प्रकरणों  पर कार्रवाई जल्द

कलेक्टर ने कहा-निराकृत प्रकरणों को रिकॉॅर्ड रूम में जमा कराएं

महासमुंद, 9 जनवरी। कलेक्टर डोमन सिंह ने  जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला राजस्व के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि राजस्व अधिकारी शासन के कल्याणकारी योजनाओं के सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित करें। ताकि इनका लाभ लक्षित वर्गों को मिल सकें। 

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप राजस्व विभाग के योजनाओं का क्रियान्वयन कर लक्ष्य समय पर पूरा करें। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व विभाग की योजनाओं से पात्र हितग्राहीं लाभान्वित हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों और तहसीलदारों से नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, वन अधिकार पत्र, भू-अर्जन, राजस्व वसूली सहित आम ग्रामीणों से जुड़े राजस्व प्रकरणों की विस्तार से जानकारी ली। नगरीय क्षेत्र में नजूल पट्टे की शासकीय भूमि का इच्छुक पात्र हितग्राहियों को गाइड लाइन अनुसार मालिकाना हक देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी अन्य कार्यों के साथ अपने मूल काम पर भी विशेष ध्यान दें।

कलेक्टर डोमन सिंह ने एक बार पुन: निरस्त हुए व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्र पर जल्द से जल्द पुनर्विचार कर भेजने के निर्देश दिए और कहा कि पुनर्विचार के बाद निरस्त या पात्र का कारण भी स्पष्ट रूप से दर्शाए। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा करें। ताकि पात्र हितग्राही लाभान्वित हो सकें। बैठक में अपर कलेक्टर जोगेन्द्र कुमार नायक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनील कुमार चन्द्रवंशी, राकेश कुमार गोलछा, भागवत जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर  बीएस् मरकाम, सीमा ठाकुर, ऋतु हेमनानी सहित समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news