महासमुन्द

आयुष्मान व खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के बनाए जा रहे ई-कार्ड
09-Jan-2021 3:30 PM
आयुष्मान व खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के बनाए जा रहे ई-कार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 जनवरी।
केन्द्र सरकार के माध्यम से संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत समाजिकए आर्थिक एवं जातीय जनगणना.2011 की चयनित श्रेणियों में सूचीबद्ध परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाती है। इसी प्रकार राज्य शासन द्वारा संचालित डॉ.  खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का संचालन राज्य के खाद्य विभाग द्वारा जारी राशनकार्ड के आधार पर किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनके मंडपे ने बताया कि अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों को 5 लाख रुपए तक एवं शेष ए.पी.एल.परिवारों को 50 हजार रुपए तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान है।

पात्र परिवारों को इलाज की आवश्यकता होने के पूर्व ही योजनांतर्गत् नि:शुल्क ई.कार्ड प्रदान किया जा रहा है। जिससे हितग्राहियों को योजना में उनकी पात्रता की जानकारी प्राप्त होगी एवं इसके अतिरिक्त उन्हें वास्तविक इलाज की आवश्यकता होने पर या आपातकालीन इलाज की जरूरत होने की स्थिति में ई.कार्ड बने रहने से इलाज जल्द प्रदान किया जा सकेगा। ई.कार्ड बनाने के लिये हितग्राही को अपना राशन कार्ड के साथ शासकीय फोटो पहचान पत्र लेकर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में जाना होगा। 

महासमुन्द जिले में जिला चिकित्सालयए समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रोंए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेवा, झलप, बिरकोनी, खट्टी, हाथीबाहरा, खम्हरिया, खल्लारी, मुनगासेर, तेन्दुकोना, कोमाखान, भुरकोनी, पिरदा, भिथीडीह, सांकरा, लम्बर, भंवरपुर, बडेसाजापालीए चनाट, बरोली, सिंघोडा, तोषगांव, बलौदा, पाटसेन्द्री में ई-कार्ड बनाकर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना ई-कार्ड अवश्य बनाएं। इस योजना के सम्बंध में अधिक जानकारी एवं किसी प्रकार की सहायता के लिए टोल.फ्री नम्बर 104 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news