बालोद

राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्साह, जीवंत झाकी-रैली
15-Jan-2021 4:58 PM
राम मंदिर निर्माण को लेकर  उत्साह, जीवंत झाकी-रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद,  15 जनवरी।   
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में एक अलग ही आस्था व उत्साह देखने को मिल रहा है। नगर में दो दिनों तक विशेष आयोजन कर लोगों ने अपना उत्साह जताया। 
ढोल नगाड़ों की थाप पर बालोद वासियों के थिरकते पैर और श्रीराम के जयकारों की गूंज के साथ नगर भ्रमण करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर तीर्थ निधि समर्पण की शुरुआत की गई। वही लोगों के उमड़े सैलाब के सामने अखाड़े के करतब दिखाते नन्हे बच्चे आकर्षण का केंद्र बना रहा।

दरअसल अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होने वाला है जिसको लेकर बालोद जिले वासियों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला मुख्यालय में पहले दिन भगवा रंग की पोशाक धारण किए हुए बाइक रैली निकालकर नगर भ्रमण किया गया तो वही दूसरे दिन विशाल रैली निकालकर अपना उत्साह लोगों ने जताया। उक्त आयोजन में पाटेश्वर धाम के संचालक महात्यागी बालयोगेश्वर भी शामिल हुए।

जय स्तंभ चौक से विशाल रैली मुख्यालय के सभी मुख्य चौक चौराहों से होकर राम घाट तक पहुंची। आयोजन में सभी धर्म के लोगों में एकजुटता व भाईचारे की भावना दिखी। सभी एक साथ एकत्रित होकर रैली में शामिल हुए तो वही बालोद नगर के सिंधी समाज ने स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की थी। जिसके बाद आज से अयोध्या में निर्माण होने वाले राम मंदिर के लिए लोग कुछ अंश समर्पित करने का कार्य भी शुरू कर दिए हैं। जिसे जिले के हिंदू संगठन द्वारा एकत्रित कर अयोध्या तक पहुंचाया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news