बलौदा बाजार

संसदीय सचिव राय ने किया रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
30-Jan-2021 8:09 PM
संसदीय सचिव राय ने किया रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 30 जनवरी।  सरसींवा मिनी स्टेडियम टीम द्वारा रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन संसदीय सचिव एव क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय द्वारा किया गया।

यह टूर्नामेंट विधायक श्री राय के पिता स्व.रामजी राय के स्मृति में आयोजित है। जिसका शुभारंभ फीता काटकर करते हुए श्री राय ने सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करने के बाद आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी समिति ने मेरे स्व.पिता के स्मृति में यह टूर्नामेंट आयोजित किये हैं। इस तरह के टूर्नामेंट से खेल भावना बढ़ता है साथ ही युवाओं में एक नया जोश उत्पन्न होता है । श्री राय ने आगे कहा कि चाहे कोई भी खेल हो उसे खेल भावना से ही खेलना चाहिए । खेल में हार एवं जीत दोनों होगा। एक टीम हारेगी तो दूसरी जीतेगी।

टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच एमएलए टीम एवं युवा कांग्रेस टीम के बीच खेला गया। एमएलए टीम के कप्तान स्वयं संसदीय सचिव श्री राय थे एवं युवा कांग्रेस टीम जिस के कप्तान युधिष्ठिर नायक थे। जिसमें ट्रांस जीतकर एमएलए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 134 रान बनाये वहीं युवा कांग्रेस की टीम 135 रन का लक्ष्य पूरी नहीं कर पाई और एमएलए टीम की जीत हुई। वहीं इस टूर्नामेंट का पहला मैच सारंगढ़ वर्सेस पीपरडीह हुआ जिसमे पीपरडीह ने जीत हासिल किया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी गोपाल पांडेय,डॉ. रामलाल केशरवानी,नगर पंचायत बिलाईगढ़ के अध्यक्ष द्वारिका देवांगन ,  हेमंत दुबे ,सरसीवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज चंद्रा,  जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल, भटगांव नगर पंचायत उपध्यक्ष प्रवेश दुबे सरसीवा ग्राम पंचायत के सरपंच नीतीश कुमार बंजारे , रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आकाश पांडे व पत्रकार राहुल पांडे उपस्थित थे नगर के साथ-साथ आसपास क्षेत्र के लोग मैच देखने के लिए भारी संख्या में उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news