बलौदा बाजार

मिनी मैराथन बालिका वर्ग में पथरिया मुंगेली का रहा दबदबा
02-Feb-2021 4:19 PM
मिनी मैराथन बालिका वर्ग में  पथरिया मुंगेली का रहा दबदबा

129 प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सा, 19 को मिला ईनाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 फरवरी। 
प्रयास युवा क्लब के तत्वाधान में बालिका एवं युवा वर्ग के लिए 3 किमी तक मिनी मैराथान दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन लवन में सुबह 8 से 10 बजे तक किया गया जिसमें धावक और धाविकांए जमकर दौड़े। 

युवाओं की दौड़ करदा मोड़ के आगे से लवन 3 किमी तक वही बालिका वर्ग के लिए लवन से 1500 मीटर अप व 1500 मीटर डाउन लवन तक दौड़ रखा गया। उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 129 प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ दौड़ में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में युवा वर्ग में प्रथम सुलेमान खान तखतपुर, गेंदलाल सिदार भटगांव दूसरा, ईश्वर प्रसाद टेकारी तीसरा, योगेन्द्र कुमार तिल्दा चैथा, पांचवा विजेन्द्र कुमार साहू बालौद, छठवा आकाश कुमार तरदा, सातंवा अकलेश कु. सिंह टांगर, आठवा कोमल श्रीवास पथरिया मुंगेली, नौंवा किशन लाल कोषरिया तिलाईपाली, दसवां इनाम अखलेश कुजूर माड़ी इसी तरह बालिका वर्ग में प्रथम संदिपा मरकाम पथरिया मुंगेली, दूसरा ज्योति मार्को पथरिया, तीसरा राजिम मानिकपुरी पथरिया मुंगेली, चैथा सरसती ध्रुव पथरिया मुंगेली, पांचवा जयमानी खैराडीह, छठवा रंजीता मरावी पथरिया मुंगेली, सातंवा सीमा मोहले पथरिया मुंगेली, आठवा रीना मरकाम पथरिया मुंगेली ने कब्जा किया। 

इस प्रकार बालिका वर्ग में पथरिया मुंगेली जिला का दबदबा रहा। उक्त प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 107 प्रतिभागी व बालिका वर्ग में 22 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें कुल 19 प्रतिभागियों ने उक्त इनाम पर अपना कब्जा जमाया। वही विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता प्रशांत विल्सन पन्ना ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। 

जरूरत है बस इन्हें उजागर करने की। प्रतिभा के माध्यम से प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया जाए व धावकों का उत्साहवर्धन किया जाए, ताकि प्रतिभागी गांव व नगर का नाम रोशन करें। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल बार्वे ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता कराने से युवाओं को आगे बढऩे का मौका मिलता है तथा उनकी खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ती है। 

इस दौरान देवीलाल बार्वे, महेश रत्नाकर, प्रशांत विल्सन पन्ना कनिष्ठ अभियंता लवन, बसंत कोसले, अमृत लाल कुर्रे, दिलचंद जांगड़े, धर्मेन्द्र अनंत, सुशील बंजारे आदि एवं प्रयास युवा क्लब के अन्य सदस्य का दौड़ प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम योगदान दिए है। 
प्रयास युवा क्लब द्वारा आयोजित मिनी मैराथन दौड़ को सफल बनाने में लवन पुलिस का भी अहम भूमिका रहा। अंत में आभार प्रदर्शन आयोजक समिति के सदस्य डेनियन अनंत ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news