बलौदा बाजार

लंबित प्रकरणों पर चर्चा, कुपोषित बच्चों को लाभांवित करने के निर्देश
03-Feb-2021 5:03 PM
लंबित प्रकरणों पर चर्चा, कुपोषित बच्चों को लाभांवित करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 फरवरी।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज कलेक्टोरेट सभागार में महिला बाल विकास विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा में विभागीय कार्य से संतुष्ट होते हुए विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए है। आज उन्होंने एकीकृत बाल संरक्षण ईकाई कार्यक्रम अंतर्गत पंचायत,नगरीय स्तरीय,रिक्त पदों की जानकारी, बाल विवाह रोकथाम, संकटग्रस्त बच्चों का चिन्हांकन, बालक कल्याण समिति में लंबित प्रकरण पर चर्चा किए।

इसके साथ ही सखी वन स्टॉप सेंटर भवन की रंगाई पोताई के लिए ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए गए है। उन्होंने जिले में महिला बाल विकास विभाग में रिक्त पदों को भरने के संबंध में जानकारी ली गयी है। जिले में मानसिक एवं विक्षिप्त महिलाओं के लिए जिला हॉस्पिटल में अलग से बेड आरक्षित करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है। पोषण अभियान अंतर्गत त्रैमासिक बैठक में सभी विभागों के सहयोग से कुपोषण दूर करने प्रयास करने का निर्देश दिया गया है। पोषण पुनर्वास केन्द्र में अधिक से अधिक बच्चों को भर्ती हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं महिला बाल विकास विभाग को निर्देश दिए गए।  

उन्होंने मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना में अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों को लाभांवित किए जाने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही आगामी समय में पोषण वाटिकाओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए।चिन्हांकित एनीमिक महिलाओं को पुन: लाभांवित करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान श्री जैन प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की भी समीक्षा की जिसमें करेक्शन क्यू एवं एप्परूवल पेंडिंग का शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया गया। 

साथ ही कार्यकर्ता सहायिकाओं को दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि का भुगतान प्रावधानुसार किए जाने के निर्देश दिए गए। जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत चिन्हांकित एनीमिक महिलाओं को पुन: लाभांवित करने की योजना बनाने के निर्देश दिए गए साथ ही इससे अन्य सम्बंधित विभागों की भी समीक्षा की गई। इस बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता सहित सभी जिला अधिकारी,परियोजना अधिकारी,एकीकृत बाल संरक्षण ईकाई के समस्त स्टॉप एवं अन्य जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news