बलौदा बाजार

मड़ई मेला हमारी संस्कृति की अनमोल धरोहर-शकुन्तला
03-Feb-2021 5:09 PM
मड़ई मेला हमारी संस्कृति की अनमोल धरोहर-शकुन्तला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 फरवरी।
बलौदाबाजार पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत छेरकापुर में मड़ई मेला का आयोजन एवं अखंड नवधा रामायण प्रतियोगिता का शुभारंभ  संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू के मुख्यातिथ्य एवं जनपद अध्यक्ष पलारी  खिलेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। सर्वप्रथम  अतिथियों का बाजे-गाजे एवं राउत नृत्य से आत्मीय स्वागत किया गया एवं पुष्पहार ,पुष्पगुच्छ एवं साल श्रीफल भेंटकर सम्माननित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा मड़ाई ,डोंगा दमदमा का पूजा अर्चना कर तथा भगवान श्रीरामचंद्र की विधिवत आरती कर नवधा रामायण एवं मानसगान प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम भगवान श्रीराम चंद्र जी द्वारा स्थापित आदर्शों को आत्मसात कर भवसागर को पार कर सकते हैं।भगवान श्रीराम ने सभी रिश्तों को निभाते हुए आदर्श प्रस्तुत किया है इसलिये उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है।

मड़ई मेले के अवसर पर मुख्य अतिथि शकुंतला साहू ने कहा कि मड़ई मेला हमारे संस्कृति की अनमोल धरोहर है। आपसी सदभाव के साथ यह समारोह मनाया जाता है। खुशियों के पल को आपस में मिल बांटकर अपनों के साथ मनाने की परंपरा सचमुच में एक सुखद अहसास कराता है। कार्यक्रम को गणेश शंकर जायसवाल, झड़ी राम कन्नौजे , दीपक साहू एवं खिलेंद्र वर्मा ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर सरपंच एवं ग्रामवासियों की मांग पर संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने ग्राम पंचायत छेरकापुर में गुड़ी चौक से बाजार चौक तक गली कांक्रीटीकरण एवं नाली निर्माण हेतु 15 लाख एवं डोंगिहा पारा एवं भाठा बस्ती में बोरखनंन कराने की घोषणा की।

इस अवसर पर श्री खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी, झड़ी राम कन्नौजे महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, दीपक साहू जनपद सदस्य पलारी, सुकालूराम यदु वरिष्ठ कांग्रेस नेता, बाबूखान वरिष्ठ पत्रकार, सुनील कुर्रे अध्यक्ष अनु. जाति विभाग ब्लॉक कांग्रेस पलारी, अमृत साहू , डोमार साहू, श्री गणेश शंकर जायसवाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सरपंचजी छेरकापुर, सुनील साहू,खोरबाहरा राम साहू, मेघनाथ यादव, ओकिष यादव, डॉ टेकराम साहू, राजकुमार साहू, अलखराम साहू, संतोष बघेल, किरण यादव, ओमप्रकाश फेकर, ओम साहू, दीनदयाल साहू, पिलाराम साहू, मनहरण घृतलहरे, भागचंद घृतलहरे,मोहन साहू, तामेश्वर साहू, हेमलाल साहू, कुलदीप , देवेंद्र साहू, चंद्रिका घृतलहरे, हरिश्चन्द्र साहू, महेश्वर वर्मा, पुनाराम साहू, बिसौहा गायकवाड़, टामनलाल कन्नौजे,लहराम साहू, साधुराम, पंचमदास मानिकपुरी, पूर्णशंकर सेन, मोंटू साहू,ओम साहू, पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news