बलौदा बाजार

वृद्ध गौर जंगल में मृत मिला, दाह संस्कार
03-Feb-2021 5:32 PM
 वृद्ध गौर जंगल में मृत मिला, दाह संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 3 फरवरी।
बलौदाबाजार वनमंडल के उप वनमंडल कसडोल के वनपरिक्षेत्र सोनाखान के अंतर्गत ग्राम झालपानी के जंगल में सर्चिंग के दरमियान एक वृद्ध गौर नर मृत पड़ा देखा गया। उसका वन विभाग द्वारा पोस्टमार्टम पश्चात अंतिम संस्कार करा दिया गया है ।

प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार वन ग्राम झालपानी के कम्पार्टमेंट नम्बर 160 धोप घाट नाला के पास एक बृद्ध गवर (नर)मृत हालत में 02 फरवरी को सुबह देखा गया। बीटगार्ड झालपानी जयकिशन यादव द्वारा इसकी खबर रेंजर सोनाखान गोविंद सिंह राजपूत को दी गई। जिन्होंने कसडोल स्थित उपवनमंडल कार्यालय उदय सिंह ठाकुर उपवनमंडल अधिकारी एवम डीएफओ के आर बढ़ई को सूचित किया  जिसमें उक्त अधिकारियों के निर्देशानुसार रेंजर गोविंद सिंह राजपूत पशु चिकित्सक कसडोल डॉ, लोकेश वर्मा के साथ घटना स्थल पहुंचे ।जहां वनकर्मचारियों तथा ग्रामीण घटना स्थल पर इंतजार कर रहे थे। जांच जारी ही थी कि वनमंडलाधिकारी केआर बढ़ई तथा उप वनमण्डलाधिकारी यू एस ठाकुर भी घटना स्थल पहुंच गए थे जिनके समक्ष पोस्टमार्टम कराया गया। शव का प्रत्यक्षावलोकन करनें से वृद्धावस्था को प्राप्त स्वाभाविक मौत का अंदेशा व्यक्त किया गया था।

मृत गौर के शरीर पर चोंट अथवा घाव के को ई निशान नहीं पाया गया है। साथ ही पोस्टमार्टम में बताया गया है कि अधिकांश दांत झड़े पाए गए है। पोस्टमार्टम पश्चात उक्त दोनों अधिकारियों की उपस्थिति में रेंजर राजपूत द्वारा डिप्टी रेंजर संतोष साहू बीटगार्ड धीरेंद्र डहरिया फुरफन्दी तथा जयकिशन यादव झालपानी द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से दाहसंस्कार कर दिया गया है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news