बलौदा बाजार

ग्रामीण सडक़ों पर चल रहे भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
08-Feb-2021 7:20 PM
ग्रामीण सडक़ों पर चल रहे भारी वाहनों  के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

बलौदाबाजार, 8 फरवरी। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित सडक़ों पर चलने वाले भारी वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। निर्मित क्षमता से ज्यादा क्षमता के वाहन अवैध रूप से लगातार चलने के कारण  ये सडक़ें समय से पूर्व खराब हो रहे हैं। कलेक्टर सुनील कुमार जैन की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक में ऐसे सडक़ों पर निगरानी बढ़ाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिला परिवहन अधिकारी कार्रवाई करेंगे।

जिला खनिज अधिकारी को अवैध परिवहन एवं संचालन पर रोक लगाने के प्रभावी उपाय करने को कहा गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन सडक़ों में सामान्य रूप से यातायात का दबाव बढ़ गया है, उनका सर्वे कर नवीनीकरण एवं विशेष मरम्मत का प्रस्ताव शासन को भेजा जाये। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत तीसरे चरण के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और निर्धारित समय-सीमा में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश विभागीय इंजीनयर और ठेकेदारों को दिए गए। अन्यथा अनुबंध तोडऩे के आरोप में ठेकेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई ईई द्वारा की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि सडक़ों के नियमित संधारण के प्रावधनों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिये, ताकि ग्रामीणों को सुविधापूर्वक आने-जाने में कोई कठिनाई ना हो।।

 बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्धिकी, आरटीओ एल.एस. लकड़ा, खनिज अधिकारी एम.चंद्रशेखर और पीएमजीएसवाई के ईई अखिलेश तिवारी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news