बलौदा बाजार

एकता क्लब डमरू, पुलिस 11, मस्तूरी वन और मिक्स 11 बिलासपुर ने जीते अपने-अपने मैच
10-Feb-2021 4:49 PM
एकता क्लब डमरू, पुलिस 11, मस्तूरी वन और  मिक्स 11 बिलासपुर ने जीते अपने-अपने मैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 फरवरी।
रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन मैच का शुभारंभ चक्रपाणि शुक्ला हाई स्कूल के प्राचार्य बलविंदर सिंह पनेसर के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। 
मुकाबले का पहला मैच जूनियर इलेवन बलौदाबाजार वर्सेस एकता क्लब डमरु के मध्य खेला गया। जूनियर इलेवन ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय करते हुए एकता 11 को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एकता 11 पहले बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए। जूनियर 11 के सलामी बल्लेबाज जल्द आउट होकर पवेलियन लौट गए, जिससे पूरी टीम दबाव में आ गई और महज 42 रन स्कोर पर आल आउट हो गए। डमरू के टीम ने 36 रनों से यह पारी जीत ली। टीम के मुकेश को मैन आफ द मैच घोषित किया गया, उसने दो ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच सीएसईबी बलौबाजार वर्सेस पुलिस इलेवन बलौदा बाजार के बीच खेला गया। पुलिस 11 ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रनों का विशाल लक्ष्य सीएसईबी के सामने रखा। यह इस प्रतियोगिता का अब तक का सबसे अधिक स्कोर है। सीएसईबी के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते हुए मात्र 26 रन के स्कोर पर आल आउट हो गई और पुलिस 11 ने रिकॉर्ड 94 रनों से जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच कमलेश मरावी को दिया गया जिन्होंने 52 रन का स्कोर 18 गेंदों का सामना करते हुए छह छक्के दो चौकों की सहायता से बनाएं। तीसरे मुकाबले में मिक्स 11 मस्तूरी बिलासपुर एवं कर्मदा इलेवन में मस्तूरी वन की टीम विजय रही। इस मैच में कर्मदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए। मिक्स मस्तूरी बिलासपुर ने चेस करते हुए 4 ओवर और एक गेंद मे 51 रन बनाते हुए यह मैच आठ विकेट से जीत लिया। प्रतियोगिता का मैन आफ द मैच राजा को दिया गया। उन्होंने दो ओवर मे 13 रन देकर तीन विकेट लिए। अंतिम व चौथा मैच पोलिस 11 व मिक्स मस्तूरी बिलासपुर के बीच खेला गया। पोलिस 11 बलौदाबाजार ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए। इस रोमांचक मैच में अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए मिक्स 11 मस्तूरी बिलासपुर ने 3 गेंदें शेष रहते हुए छ-ा लगाकर आठ विकेट से जीत हासिल की। टीम के आल राउंडर राजा को मैन आफ द मैच चुना गया उसने अपने टीम के लिए 44 रनों की पारी खेली और टीम को जित दिलाई।

प्रतियोगिता के दौरान राकेश वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत बलौदाबाजार भाटापारा, नीरज बाजपाई, परमेश्वर यदु, के द्वारा संयुक्त रुप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस दौरान आयोजक ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वय रूपेश ठाकुर , विक्रम गिरी एवं गंभीर सिंह ठाकुर, मनोज प्रजापति, संदीप साहू, अंजुल तिवारी , पंकज यदु , अविनाश मिश्रा दिगंबर साहू , सुखदेव साहू, शोएब खान ,राकेश मरईया, विजय पांडे, योगेश वर्मा, दीपक ठाकुर ,दीपक देवनानी एवं इंद्रजीत ठाकुर सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news