महासमुन्द

जिले के कोटवारों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा
11-Feb-2021 4:17 PM
जिले के कोटवारों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 11 फरवरी।
जिले के कोटवारों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। कलेक्टर ने इस सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। 

बुधवार को कलेक्टोरेट में आयोजित समय.सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना को पूरी तरह जड़ से समाप्त करने के लिए कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। द्वितीय चरण में राजस्व अमले के साथ अन्य विभाग के जिला अधिकारी-कर्मचारियों को टीकाकरण किया जा रहा है। राजस्व अमले में कोटावारों का भी टीकाकरण किया जाएगा। सभी सम्बंधित अधिकारी-कर्मचारी अपने नजदीकी टीकाकरण स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण करा सकते हैं। सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों को टीकाकरण से अवगत कराएं और टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। खासकर कोटवारों को इस सम्बंध में जरूर जानकारी दें। 

(बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण के सम्बंध में शुक्रवार 12 फरवरी को अनुकंपा समिति की बैठक की जाए और रिक्त पद पर पात्र अनुकंपा नियुक्ति दी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय क्षेत्र में भीड़ वाले स्थानों पर या चौक-चौराहों में स्थापित बिजली के ट्रांसफॉमर्स को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाए ताकि घटना-दुर्घटना से बचा जा सके। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि हर माह के द्वितीय शनिवार को कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी चार-पांच कार्यालय में जाकर साफ-सफाई का अवलोकन भी करेंगे। कलेक्टर ने बारी-बारी से विभिन्न विभागों की समय-सीमा के लम्बित प्रकरणों एवं निराकरण के बारे में जानकारी ली।)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news