महासमुन्द

मेडिकल कॉलेज में स्वीकृत पदों का विभागवार विभाजन
11-Feb-2021 4:22 PM
मेडिकल कॉलेज में स्वीकृत पदों का विभागवार विभाजन

वित्त विभाग ने जताई सहमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 11 फरवरी।
महासमुन्द में खुलने जा रही नवीन मेडिकल कॉलेज में स्वीकृत पदों का विभागवार विभाजन किया गया है। राज्य शासन से मिली स्वीकृति पर वित्त विभाग ने सहमति जताई है। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि महासमुन्द में नवीन मेडिकल कॉलेज स्थापना की प्रक्रिया में तेजी आ रही है।

 श्री चंद्राकर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए वे लगातार प्रयासरत रहे हैं और शासन.प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते रहे हैं। 325 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है। मेडिकल कॉलेज के लिए पहली किश्त भी जारी होने के साथ ही सेटअप व मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए हॉस्पिटल का निर्धारण भी हो गया है। अनुपूरक बजट में भी राशि का प्रावधान किया गया है। 

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए अनुपूरक बजट में प्रावधान हो जाने से मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आएगा। शासन स्तर से मेडिकल कॉलेज को व्यवस्थित रूप से संचालित करने पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बीते 6 फरवरी 2021 को राज्य शासन ने नवीन स्थापित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुन्द के लिए चिकित्सा शिक्षक संवर्ग के स्वीकृत पदों का विभागवार विभाजन किया है। जिसके तहत अधिष्ठाता के एक पद सहित प्राध्यापक के सात पदों में एनाटामी, फिजियोलाजी, बायोकेमेस्ट्री, शिशुरोग, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी व प्रसूति एवं स्त्रीरोग के एक.एक पद शामिल हैं। इसी तरह सह प्राध्यापक 14 पदों में एनाटामी, फिजियोलाजी, बायोकेमेस्ट्री, फार्माकोलाजी, पैथोलाजी, माइक्रोबायोलाजी शिशु रोग जनरल सर्जरी, अस्थि रोगए प्रसूति एवं स्त्री रोग, निश्चेतना व रेडियोडाग्नोसिस के एक.एक पद तथा जनरल मेडिसिन के दो पद हैं। 

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि महासमुन्द में मेडिकल कॉलेज के लिए अनुपूरक बजट में करोड़ों रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुन्द और कोरबा के लिए चिकित्सकीय उपकरण क्रय के लिए 26 करोड़ तथा भवन निर्माण के लिए 4 करोड़ कुल 30करोड़ का प्रावधान किया है। वहीं महासमुन्द व कोरबा में नवीन पदों के सृजनए स्थापना व अन्य व्यय के लिए 324.60 लाख का प्रावधान किया गया है।

जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम कल
महासमुन्द, 11 फरवरी। जिला मुख्यालय महासमुन्द के शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम का आयोजन कल गुरूवार 12 फरवरी को प्रात: 11 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाणिज्य एवं उद्योग, वाणिज्यकर आबकारी एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा होंगे। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह, संसदीय सचिव एवं महासमुन्द विधायक विनोद चन्द्राकर, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक सरायपाली किस्मत लाल नंद, संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव, जिला पंचायत की अध्यक्ष उषा पटेल एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल शामिल होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news