महासमुन्द

शराब दुकान में आगजनी मामले में अब तक कोई सबूत हाथ नहीं
11-Feb-2021 4:27 PM
शराब दुकान में आगजनी मामले  में अब तक कोई सबूत हाथ नहीं

चाकूबाजी और गाली गलौच मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 11 फरवरी।
दलदली रोड स्थित शराब दुकान में आगजनी, चाकूबाजी और गाली गलौच मामले में कोतवाली में काउंटर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की जा रही है। 

कोतवाली पुलिस पर आरोप है कि आगजनी मामले में अब तक उनकी कार्रवाही और छानबीन शून्य है और जिन चार लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का आरोप दर्ज है, उन पर भी हमले हुए हैं और प्रार्थी अरुण हियाल पर आरोप दर्ज करने की मांग की जा रही है। 
छत्तीसगढ़ समाचार में प्रकाशित खबर के बाद धीरज सरफराज ने फोन पर बताया कि पुलिस को शराब दुकान में घटित घटना की जानकारी खुद मैंने पुलिस को दी थी। शराब दुकान के बाहर सुपरवाइजर मनीष विदानी और अंसुल साहू को पीटा जा रहा था उस वक्त मैं उन्हें बचाने गया था। मेरे लोगों ने दुकान में आग लगाकर भागते कुछ लोगों को देखा है लेकिन पुलिस उनकी बात नहीं मान रही है। 

इस पूरे मामले में आबकारी विभाग एकदम चुप है। पचास लाख रुपए के शराब जल जाने के बाद भी आबकारी अधिकारी की ओर से केवल मामला दर्ज करवाने सम्बंधी कार्रवाई हुई है। उन्होंने 9 फरवरी को दोपहर 2 बजे कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। 
पुलिस ने आबकारी उपनिरीक्षक मधुकर श्याम हरित की रिपोर्ट पर शराब दुकान के बगल में अंग्रेजी शराब भंण्डार कक्ष में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने से कमरे में रखे अंग्रेजी शराब कीमती 47 लाख 66 हजार 580 रुपए जल जाने सम्बंधी धारा 436 से अपराध कायम कर कार्यवाही विवेचना में लिया है। 

ज्ञात हो कि प्रार्थी अरुण हियाल की रिपोर्ट पर इस मामले में कोतवाली में 8 फरवरी को दोपहर 2.40 बजे  सोनू यादव, गोलू खान, अंसुल साहू और धीरज सरफराज के खिलाफ धारा 294, 323, 506ख और 34 धारा दर्ज कर मामले की विवेचना सुरू की है। जबकि धीरज सरफराज का कहना है कि शराब दुकान के सुपर वाइजर और अन्य पर हुए हमले में वे बचाव के लिए पहुंचे थे। 

घटना की रात लगभग 8 बजे वे उसी रास्ते अपने निवास की ओर लौट रहे थे तो शराब दुकान के सामने भीड़ देखकर उन्होंने ही पुलिस को इसकी सूचना दी। 
तब शराब दुकान के बाहर अरुण हियाल और उसके साथी शराब दुकान के सुपरवाइजर और अंसुल साहू को पीट रहे थे। इस मामले में अरुण हियाल और उसके साथी भी आरोपी हैं। धीरज का कहना है कि इस मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की जाएगी।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news