महासमुन्द

नर्रा के ग्रामीणों पर हुए लाठीचार्ज का भाजपाई ने किया विरोध
11-Feb-2021 4:30 PM
नर्रा के ग्रामीणों पर हुए लाठीचार्ज  का भाजपाई ने किया विरोध

एसपी से मिलकर कहा-नर्रा के ग्रामीण दबाव, तनाव और दहशत के साये में जी रहे हैं 

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी एसपी से फोन पर चर्चा की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 11 फरवरी।
कोमखान थाना क्षेत्र के ग्राम नर्रा के ग्रामीणों पर हुए लाठीचार्ज का भाजपा ने विरोध किया है। भाजपा नेताओं ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है। यही नहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी एसपी से फोन पर चर्चा कर ग्रामीणों के खिलाफ  की गई कार्रवाई पर आपत्ति जताई है। 

बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक प्रीतम दीवान, परेश बागबाहरा, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोनिका साहू, जिला कोषाध्यक्ष थानसिंग दीवान, मण्डल अध्यक्ष सागर चंद्राकर, धरम दीवान, प्रेम साहू, पिलेश्वर पटेल ने कहा कि इस कार्रवाई क  बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। भाजपा नेताओं ने प्रशासन की दबावपूर्ण कार्यवाही का विरोध करते हुए कहा है कि जो शराब माफिया इस बर्बरतापूर्ण कांड के असली दोषी हैं, वो खुले में घूम रहे हैं। नर्रा के ग्रामीण दबाव, तनाव और दहशत के साये में जी रहे हैं कि पता नहीं कब कौन गिरफ्तार कर लिया जाए। 

भाजपाइयों ने कहा कि बागबाहरा ब्लॉक के ओडिशा बार्डर से लगे हुए ग्राम नर्रा में शराब माफियाओं के द्वारा अवैध शराब बिक्री के कारण शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम नर्रा में ग्रामीणों के द्वारा एकजुट होकर अवैध शराब बिक्री का विरोध करने की सजा उन्हें चुकानी पड़ रही है। ओडिशा की सीमा से लगे हुए अंतिम गांव में अवैध कारोबार का धंधा बहुत लंबे समय से फलफूल रहा है और शराब माफियाओं के द्वारा यहां बाहर प्रान्त से लेकर शराब की तस्करी की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news