बलौदा बाजार

अवैध प्लाटिंग, 6 के खिलाफ कार्रवाई
11-Feb-2021 5:08 PM
अवैध प्लाटिंग, 6 के खिलाफ कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 फरवरी।
बलौदाबाजार निवेश क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बलौदाबाजार में राजस्व विभाग, नगर पालिका परिषद्, बलौदाबाजार एवं नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के अमलों द्वारा संयुक्त रूप से अवैध विकास के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

रिसदा रोड, अब्दुल कलाम नगर, बलौदाबाजार में अवैध विकासकर्ता केशव प्रसाद पिता कांशी प्रसाद सोनी, शालिन पिता दिलीप और नंदाबाई के द्वारा की गई अवैध विकास पर बनी मार्ग, दिवार एवं नाली आदि को जे.सी.बी. मशीन से तोड़ा गया। अब्दुल कलाम नगर के आगे काली मंदिर के पास दुकलहा पिता केजऊ के द्वारा निर्मित की गई मार्ग को तोड़ा गया। 

भाटापारा रोड में मारूती इन के आगे विवेकानंद पिता अशोक तिवारी के द्वारा अवैध कालोनी में बनाएं गये और सोनपुरी रोड में गणेश पिता मोहन सी.सी. रोड एवं दिवाल को तोड़ा गया। इस प्रकार बलौदाबाजार निवेश क्षेत्र में कुल 06 अवैध विकासकर्ताओं के द्वारा 6 एकड़ में किए गये अवैध विकास के विरूद्ध कार्यवाही की गई। अवैध विकासकर्ताओं के द्वारा कालोनाईजर एक्ट का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से कालोनी का निर्माण किया गया था। साथ ही लोगों को गुमराह कर विक्रय किया गया था।

उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 220 अवैध विकासकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया है। जिस पर ऐसे अवैध विकासकर्ता जो नियमितिकरण नहीं करायेंगे उनके विरूद्ध आगे कार्यवाही जारी रहेगा। साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मान. न्यायालय में अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी। उक्त कार्यवाही में राजस्व विभाग से श्री गौतम सिंह, तहसीलदार, सुश्री श्यामा पटेल, अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती राजेश्वरी पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं श्री बी.एल. बांधे, सहायक संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news