बलौदा बाजार

कृषि कानूनों के विरोध में किसान सम्मेलन
11-Feb-2021 5:17 PM
 कृषि कानूनों के विरोध में किसान सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा 11 फरवरी।
बुधवार को सरसींवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मोदी सरकार द्वारा लाएं गए तीन कृषि कानून के विरोध में सम्मेलन का आयोजन सरसींवा में किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ अंचल के सैकड़ों किसान उपस्थित थे । 
इस अवसर पर किसान सम्मेलन के मुख्य वक्ता एवं प्रभारी अशोक यादव (पूर्व अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी कसडोल ) ने  कहा कि केंद्र सरकार ऐसा काला कानून लेकर आयी है जिसमे हमारे देश के अन्नदाताओं की जमीन चुनिंदा उद्योगपति के पास गिरवी हो जाएगा । आज हमारा किसान दिल्ली की सडक़ों पर आंदोलन कर रहा है और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक कि मोदी सरकार उस काले कानून को वापस नहीं ले लेती है।

उन्होंने कहा कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ में इस काले कानून का शंखनाद शुरू हो गया है और प्रदेश से लेकर नीचे ब्लाक स्तर पर इस कानून का विरोध किया जा रहा है । छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है इससे केंद्र सरकार को कुछ सीखना चाहिए ।
इसके पूर्व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों वरिष्ठ कांग्रेसियों गोपाल पाण्डेय ,डॉ. रामलाल केशरवानी , पंकज चंद्रा ( अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी सरसींवा),द्वारिका देवांगन ( अध्यक्ष न.प.बिलाईगढ़), प्रवेश दुबे ( उपाध्यक्ष न.प.भटगांव),डॉ.परमानन्द साहू, मुद्रिका राय,सुश्री लता जाटवर ने भी किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी भाजपा की सरकार सदन में आंकड़ों की अकड़ दिखा रही है। देश के 65 करोड़ अन्नदाताओं की आवाज को दबा रही है, कुचल रही है। उनकी मांगों को अनसुना कर रही है।  चंद पूंजीपतियों के हाथों में अन्नदाता के भविष्य को गिरवी रख रही है। 

इस अवसर पर पत्रकार वार्ता का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता एव प्रभारी अशोक यादव ने चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कोरोना को खत्म करने के बजाय किसानों को समाप्त करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को किसानों के बीच जाकर इस बारे में बताना होगा। उन्होंने कहा कि इनमें से एक में मंडी व्यवस्था व समर्थन मूल्य को खत्म करने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से भागने के लिए यह कानून लेकर आई है। उन्होंने कहा कि किसान का अगर किसी ने भला चाहा है तो वह कांग्रेस पार्टी ही है।

कृषि  कानून के विरोध में आंदोलन शुरू हो चुका है और यह लड़ाई लंबी है। 
किसान सम्मेलन कार्यक्रम का संचालन सरसींवा के युवा सरपंच नीतीश बंजारे द्वारा एव आभार प्रदर्शन नेतराज कुर्रे द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से किसान नेता दयाराम साहू, इस्माइल खान , सतीश साहू , ज प सदस्य ललित साहू , डॉ. शंकर नारंग, सेवादल अध्यक्ष तोषराम साहू , उपसरपंच  मलाई भाटा विनोद रात्रे, लहाराम सरपंच कोदुवा, साहू समाज के  क्षेत्रीय सदस्य सदस्य विशेषर साहू गोपालपुर , राजेश  साहू बेगपली , दिलीप अनन्त सेंदुरस , विनोद जायसवाल , डेविड वर्मा ,दशरथ खुटे बलोदी , नोहर साहू, राजू बर्मन सरपंच जैतपुर, एव दिना जाटवर उपस्थित थे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news