महासमुन्द

हतबंद में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व कानूनी विधिक सलाह शिविर
12-Feb-2021 4:39 PM
 हतबंद में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व कानूनी विधिक सलाह शिविर

महासमुन्द, 12 फरवरी। ग्राम पंचायत हथबंद के दुर्गा चौक तिगड्डा में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व कानूनी विधिक सलाह शिविर आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. निधेष शर्मा एमबीबीएस कैंसर स्पेशलिस्ट द्वारा सैकड़ों क्षेत्रवासियों का स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त में परामर्श दिया गया। साथ ही कानूनी विधिक सलाहकार के रूप में हाई कोर्ट अधिवक्ता दिनबंधु देवांगन द्वारा आम जनमानस को कानूनी सलाह भी दी गई। 

जिला सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद ने बताया कि शिविर का आयोजन हथबंद क्षेत्र की गरीब जनता जो पैसों के अभाव में अपने शरीर का जांच नहीं करा पाते, जिसके कारण छोटी बीमारियां बड़ी बीमारी का रूप ले लेते हैं। इससे समय से पहले ही गरीब लोगों की मौत हो जाती है। इसे देखते हुए शिवसेना ने इस शिविर का आयोजन किया है। ऐसे आयोजन जिले के कई गांवों में लगातार जारी रहेगा। आयोजन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संतोष यदु, भीखम यदु, दिनबंधु देवांगन,ओमकार वर्मा, ईश्वर प्रसाद निषाद, संतोष साहू,  संजय वर्मा, पंच मूलचंद टंडन,  खिलेश्वर पाल, डॉ शशिप्रभा, डॉ युके विश्वास, प्रकाश पाल, शिवा निषाद,  शंकर ध्रुव आदि उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news