महासमुन्द

अब समय सभी विषय को समेटने का है-पूजा
12-Feb-2021 4:40 PM
 अब समय सभी विषय को समेटने का है-पूजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 12 फरवरी।
जिला प्रशासन की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए संचालित नवकिरण अकादमी में पीएससी प्री परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र का टेस्ट लिया गया। 

इस दौरान डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल ने कहा जितना आप लोगों ने अध्ययन किया, जो स्त्रोत और नोट्स आपके हैं, उतने में ही अब अच्छे से ध्यान देना है। अब समय सभी विषय को समेटने का है। किसी नए चीज की ओर हमें नहीं भागना है। अब तक आपने जो भी सिलेबस के आधार पर अध्ययन किया है, उतने को ही अच्छे से रीविजन करें। साथ ही परीक्षा कक्ष में पूर्ण धैर्य के साथ प्रश्न पत्र को हल करें। नवकिरण अकादमी के समन्वयक ईश्वर चंद्राकर ने बताया कि प्रथम प्रश्न पत्र टेस्ट में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को पीएससी प्री के लिए 7 साप्ताहिक टेस्ट, 2 मेगा टेस्ट और स्पेशल टेस्ट सीरीज के माध्यम से विषय आधारित 18 प्रश्न पत्र का टेस्ट कुल 27 टेस्ट का आयोजन इस सत्र में किया गया है। 

सभी टेस्ट ओएमआर उत्तर पत्रक के माध्यम से लिया गया। यही नहीं टेस्ट का विश्लेषण कर सामान्य गलतियों की ओर परीक्षार्थियों को अध्ययन आकर्षित कराया गया ताकि जब पीएससी प्री की परीक्षा हो तो किसी प्रकार की गलती न हो। ज्ञात हो कि 14 फरवरी को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिला प्रशासन के नवकिरण अकादमी की ओर से जिले के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी कराई जाती है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news