बलौदा बाजार

खम्हरिया एवं बिलाईगढ़ में एक दिवसीय बिगिनर्स कार्यशाला का आयोजन
12-Feb-2021 5:59 PM
खम्हरिया एवं बिलाईगढ़ में एक दिवसीय बिगिनर्स कार्यशाला का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां,  12 फरवरी।
सरसीवा ंके समीपस्थ ग्राम खम्हरिया में भारत  स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चन्द्राकर व राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के  निर्देशानुसार व जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर सी एस ध्रुव  के मार्गदर्शन में बिगिनर्स कोर्स के तहत विकास खंड बिलाईगढ के बीआरसी भवन एवं शाउमावि खम्हरिया में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रखा गया है। 

जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शंकरलाल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलाईगढ़ में  213 शिक्षक एवं शाउमावि  खम्हरिया में    261 शिक्षक  कुल  474 शिक्षक बिगिनर्स कोर्स में शामिल हुये। पूरे जिले में बिगनर्स कोर्स के तहत प्रत्येक विकासखंड में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। शिविर संचालक  दीपक पाण्डेय, पूनम सिंह साहू, सहयोगी  रूखमण सिंह सरदार , ओमप्रकाश पटेल, कमलेश साहू, लक्ष्मण नामदेव, श्रीमति निर्मला साहू,  श्रीमति पार्वती वैष्णव द्वारा कार्यशाला के दौरान  स्काउटिंग गाइडिंग  का इतिहास,  स्काउटिंग क्या है, आदर्श वाक्य, चिन्ह, सैल्यूट, बांया हाथ मिलाना, संस्था के विभिन्न अनुभाग, ध्वजशिष्टाचार, दल पंजीयन, दल संचालन कैसे किया जाता है? इसे आने वाले समय में बच्चों को क्या लाभ होगा? दल में संख्या,आदि विषय की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से रोचक ढंग से दी गई। शिविर संचालक पूनम सिंह साहू ने विगिनर्स कोर्स प्रारंभ करने के संबंध में बताया कि  प्रत्येक विद्यालय में स्काउटिंग को प्रारंभ करने  एवं सुचारू रूप से संचालन करने के लिए शिक्षक  शिक्षिकाओं को  स्काउटिंग की आधारभूत जानकारी होना आवश्यक है इसी तारतम्य में 4 घंटे का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रखा गया । शिक्षकों को बताया गया कि  स्काउटिंग के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने की कोशिश की जाती है। 

साथ में  स्कील डेवलपमेंट,  अभिव्यक्ति  के साथ-साथ मोबाइल, इंटरनेट के माध्यम से वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अपने आपको एक जिम्मेदार व प्रगतिशील समाज का हिस्सा कैसे बनें आदि विषयों पर कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला को सफल बनाने में खम्हरिया संस्था प्रमुख एसएल पटेल  रोवर ललित साहू, विमल आदि का विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news