बलौदा बाजार

क्रिकेट : बलौदाबाजार टीम रही विजयी
15-Feb-2021 5:51 PM
क्रिकेट : बलौदाबाजार टीम रही विजयी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 15 फरवरी।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सरसींवा मिनी स्टेडियम में स्वर्गीय रामजी राय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ था, जिसमें मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक चंद्र देव राय ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया था। जिसका फाइनल मैच शुक्रवार को बलौदाबाजार एव भटगांव के बीच खेला गया जिसमें बलौदाबाजार की टीम विजयी रही। फाइनल मैच में भटगाँव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर पर 54 रन बनाएं वहीं 3 ओवर 4 बॉल पर बलौदा बाजार की टीम ने जीत हासिल कर फाइनल मैच जीत लिया।

वहीं पहला सेमीफाइनल बलौदा बाजार एव गिरौदपुरी के बीच एवं दूसरा सेमीफाइनल भटगांव एवं रायगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें क्रमश: बलौदाबाजार एव भटगांव की टीम जीतकर फाइनल में पहुचे थे। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय ने प्रथम विजेता टीम को 51 हजार नगद एवं ट्राफी वही उपविजेता टीम भटगांव को 21 हजार नगद एवं ट्राफी देकर पुरुस्कृत किए। साथ अन्य खिलाडिय़ों को भी विभिन्न प्रकार के ट्राफी से पुरुस्कृत किये ।

इस अवसर पर श्री राय ने अयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी समिति ने मेरे स्व.पिता के स्मृति में यह टूर्नामेंट आयोजित किये हैं इसके लिए आयोजन समिति को धन्यवाद देता हूं साथ ही इस तरह के टूर्नामेंट यह समिति करती है इससे खेल भावना बढ़ता है साथ ही युवाओं में एक नया जोश उत्पन्न होता है । खेल खेलने से हमारे यूनिटी पावर बढ़ता है।

श्री रॉय ने अपने सम्बोधन आगे कहा कि चाहे कोई भी खेल हो उसे खेल भावना से ही खेलना चाहिए। खेल में हार एव जीत दोनों होता है ,एक टीम हारेगी तो दूसरी जीतेगी। हार जीवन की एक सिख है जोकि हमे पुन: कड़ी मेहनत कर आगे बढऩे हेतु प्रेरित करता है। 
कोई भी टीम व खिलाडिय़ों को हारने पर मायुश नही होना चाहिए ।

समापन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजा अग्रवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बिलाईगढ़,पंकज चंद्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा, नीतीश बंजारे सरपंच सरसींवा, मुद्रिका राय, हेमंत दुबे, व्यास वैष्णव, संजय साहू ,प्रदीप यादव, नेतराज कुर्रे, दया साहू, परमानंद साहू एवं पत्रकारों में इस्माइल खान हेमंत बंजारे राहुल पांडे के साथ-साथ भारी संख्या आयोजक टीम के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी क्रमश: आयोजक समिति सीबीजेड के अध्यक्ष आकाश पांडे, उपाध्यक्ष अप्पू सारथी ,सचिव गोलू ठाकुर कोषाध्यक्ष अर्जुन यादव, योगेश साहू सह सचिव पिंटू चौबे, राजेंद्र निराला विक्की चौहान छवि बरेठ विनोद रत्नाकर टीम मैनेजमेंट संतराम साहू अरुण भास्कर दीपेश सोनू केसरवानी अजय राव शंकर भारती सत्येंद्र भारती स्टार कमेंटेटर राहुल केसरवानी राजा दुबे रोमी केसरवानी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news