बलौदा बाजार

पुलिस ने निकाली हेलमेट बाइक रैली
15-Feb-2021 6:17 PM
पुलिस ने निकाली हेलमेट बाइक रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 फरवरी।
जिला मुख्यालय में सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास ट्रैफिक पुलिस के द्वारा किया जा रहा है शहर के दोनों मुख्य चौराहे जैसे अंबेडकर चौक और गार्डन चौक पर प्रतिदिन सुबह 8.00 बजे से लेकर रात को 7.00 बजे तक के ट्रैफिक नियमों को मानने के लिए लोगों से लाउडस्पीकर के द्वारा गुजारिश की जा रही है। 

इन सबके बावजूद शहर के अधिकांश बाइकर्स और कार चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते दिखाई देते हैं कार एवं फोर व्हीलर बिना सीट  बेल्ट बांधे  बिना यात्रा करते दिखाई देते हैं वहीं शहर के अधिकांश नागरिक टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट का उपयोग नहीं करते दिखाई देते हैं। सरकार की मंशा है कि स्वामी सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग कर अपने परिवार को सुरक्षित रखें लेकिन सरकारी प्रयास को दरकिनार रखते हुए आम लोग अभी भी हेलमेट पहनना जरूरी नहीं समझते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news