गरियाबंद

शिवशक्ति महायज्ञ में शामिल हुए जनप्रतिनिधि, क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा
15-Feb-2021 9:07 PM
शिवशक्ति महायज्ञ में शामिल हुए जनप्रतिनिधि, क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा

नवापारा-राजिम, 15 फरवरी। श्री सिद्धिविनायक सेवा आश्रम में छत्तीसगढ़ मंडल श्री महंत उमेशानंद गिरि के सानिध्य में चल रहे 24 कुंडीय विश्व शांति शिवशक्ति महायज्ञ का समापन शनिवार को हुआ। समापन अवसर में हिमाचल प्रदेश से आए महामंडलेश्वर पूज्य संत श्री कल्याण आनंद जी महाराज सहित कई प्रांतों से आए साधु संत शामिल हुए।

इस अवसर पर सुबह 6 बजे यज्ञ प्रारंभ हुआ पश्चात 10 बजे रुद्राभिषेक व भजन कीर्तन के साथ यज्ञ दोपहर 3 बजे पूर्णाहुति के रूप में समाप्त हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नेता अशोक बजाज, गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू, नीलम चंद्राकर आदि शामिल हुए। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने गुरुदेव से क्षेत्र की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा।

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि महायज्ञ होने से क्षेत्र की सुख, समृद्धि खुशहाली एवं समाज में जागरूकता आती है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर में अपना सहयोग के रूप में हर तरह से सहभागी बने, जिसमें समाज परिवार गांव क्षेत्र में भगवान श्री राम के आशीर्वाद बना रहे।

कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष श्याम साहू, नवागांव के पूर्व सरपंच हृदयराम साहू, बसंत साहू सहित बड़ी संख्या आसपास गांव के श्रद्धालुगण पहुंचे हुए थे। पूर्णाहुति के पश्चात रविवार को आश्रम से भव्य कलश यात्रा समीपस्थ ग्राम नवागांव भ्रमण कर कलश विसर्जन एवं मूर्ति विसर्जन गांव के शीतला तालाब में किया गया। कार्यक्रम को सफ ल बनाने प्रमुख रूप से ताराचंद साहू, मुकुंद मेश्राम, गुलाब राव, रवि अग्रवाल, रितेश देवांगन, सुरेंद्र साहू, हीरा निषाद, चोवा नागारची, राजेन्द्र साहू, अरविंद चौहान, गीता प्रसाद साहू, रामदेव साहू, रोशन साहू, लेखराम साहू, भागी साहू, नेमी साहू, सोनू साहू, टेकराम साहू, देवनाथ साहू, राधे साहू, दुलेश धु्रव सहित आश्रम परिवार के भक्तगण लगे हुए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news