गरियाबंद

हरदी में श्रीमद् भागवत महापुराण
22-Feb-2021 5:07 PM
हरदी में श्रीमद् भागवत महापुराण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा,  22 फरवरी।
गरियाबंद जिला के छुरा ब्लॉक हरदी गांव में श्रीमत भआगत महापुराण कथा चल रही है। जिसे सुनने बड़ी संख्या में ग्रामीण आ रहे हैं। 
संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के तीसरे दिन कथावाचक ने ध्रुव चरित्र और सती चरित्र का प्रसंग सुनाया। प्रवचन कर्ता हुमेन्द्रगिरी गोस्वामी रांकाडीह वाले मधुबन धाम ने कहा कि भगवान शिव की अनुमति लिए बिना उमा अपने पिता दक्ष के यहां आयोजित यज्ञ में पहुंच गई यज्ञ में भगवान शिव को निमंत्रण नहीं दिए जाने से कुपित होकर सती ने यज्ञ कुंड में आहुति देकर शरीर त्याग दिया इससे नाराज शिव के गणों ने राजा दक्ष का यज्ञ विध्वंस कर दिया । इसलिए जहां सम्मान ना मिले वहां कदापि नहीं जाना चाहिए ध्रुव कथा प्रसंग में भक्त धु्रव की कथा सुनाई। 
श्री मद भागवत पुराण सफल बनाने में समस्त श्रद्धालु एवं दानदाता लगे हुए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news