रायपुर

चेम्बर में घमासान, धमतरी, कांकेर और बालोद में कई के निर्विरोध निर्वाचन तय
24-Feb-2021 5:53 PM
 चेम्बर में घमासान, धमतरी, कांकेर और बालोद में कई के निर्विरोध निर्वाचन तय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 फरवरी। चेम्बर ऑफ  कॉमर्स के चुनाव में प्रचार जोरों से चल रहा है। इस कड़ी में धमतरी, कांकेर और बालोद में व्यापारियों ने आपसी सहमति से उपाध्यक्ष और मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचन  तय हो गया है। दावा किया जा रहा है कि ये सभी एकता पैनल से जुड़े हुए हैं।

बताया गया कि इन प्रत्याशियों के खिलाफ किसी दूसरे उम्मीदवार  ने पर्चा दाखिल नहीं किया है। ऐसे में इन सबकी जीत पक्की मानी जा रही है। इनमें  धमतरी उपाध्यक्ष पद पर रामचंद वाधवानी, मंत्री पद पर धनराज जैन, कांकेर जिला से उपाध्यक्ष पद पर राधाकृष्ण मोटवानी, मंत्री पद पर स्वप्न बोस, बालोद जिला से उपाध्यक्ष पद पर स्वाधीन जैन, मंत्री पद पर अमित कुमार एवं व्यापारी एकता पैनल से नामांकन भरकर कोरबा से उपाध्यक्ष पद पर राधाकृष्ण मोटवानी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।

इन सबके खिलाफ किसी अन्य पैनल के लोगों ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। दूसरी तरफ, चेम्बर के महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन के नामांकन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई जा रही है। गुरूवार को इसको लेकर  कोई फैसला हो सकता है। भसीन जय व्यापार पैनल के उम्मीद्वार हैं। बहरहाल, नामांकन पत्रों की जांच के बाद तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news