बलौदा बाजार

उपसंचालक कृषि के निलंबन के विरोध में अधिकारी-कर्मचारी हुए लामबंद
08-Mar-2021 5:43 PM
उपसंचालक कृषि के निलंबन के विरोध में अधिकारी-कर्मचारी हुए लामबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 मार्च।
जिले के उप संचालक कृषि मोनेष कुमार साहू जिला बलौदाबाजार को विधानसभा सत्र कार्यवाही के दौरान पांच मार्च को ध्यानाकर्षण में लगाए गए आरोपों के आधार पर कृषि मंत्री द्वारा तत्काल निलंबित कर कमिश्नरी जांच कराए जाने की घोषणा की गई है।  इस पर कृषि विभाग बलौदाबाजार के कर्मचारी व अधिकारियों ने कहा है कि यह आरोप प्रमाणित किए बिना निलंबित किया जाना न्याय उचित प्रतीत नहीं हो रहा है। विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने बहाली किए जाने की मांग को लेकर आठ मार्च से बहाली होते तक शासकीय कार्यों का बहिष्कार करने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि उपसंचालक कृषि बलौदाबाजार मोनेष साहू के निलंबन की कार्रवाई की खबर लगते ही बलौदाबाजार कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने कार्रवाई के विरोध में छुट्टी के दिन रविवार को भी एकमतेन एकत्रित होकर कृषि कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन प्रारंभ कर इसकी जानकारी कलेक्टर तक भी पहुंचाई है। जिले के सभी मैदानी व कार्यालयीन अमले ने कलम बंद हड़ताल करने की घोषणा की है। बताया गया है कि उपसंचालक कृषि साहू को इस कार्यालय के प्रभारी बने मात्र पांच माह हुए हैं।
शीघ्र बहाली की मांग को लेकर कृषि विभाग अधिकारी, कर्मचारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा मुख्यमंत्री से लेकर कृषि मंत्री, जिले के सभी विधायकों, कर्मचारी संघ के प्रांता अध्यक्ष व बलौदाबाजार कलेक्टर को ज्ञापन भेजा गया है।

ज्ञापन में कहा गया है कि ध्यानकर्षण सूचना की निष्पक्ष जांच करवाई जाए तदेपरांत परिणाम प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जावे। अन्यथा विभागीय अधिकारी कर्मचारी काली पट्टी लगाकर तीन दिनों तक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी निलंबन वापसी नहीं होने पर चरणबद्घ हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news