बलौदा बाजार

किसानों को बीज के साथ रापा, गैती, बैटरी चलित स्प्रे मशीन वितरित
08-Mar-2021 5:57 PM
किसानों को बीज के साथ रापा, गैती, बैटरी चलित स्प्रे मशीन वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवा, 8 मार्च। 
कृषि उद्यान रोपनी विभाग पेंड्रावन विकासखंड बिलाईगढ़ के कृषि उद्यान रोपनी पेंड्रावन में  45 किसानों को बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्र देव राय के हाथों दवाई छिडक़ने का बैटरी से चलने वाली स्प्रे मशीन के साथ-साथ टमाटर, बैंगन, भिंडी, के बीज के साथ फसल में लगने वाले कीट प्रकोप को बचाने के लिए कीटनाशक दवाइयों के छिडक़ाव के लिए समझाईश देते हुए किट वितरण किया गया।

ज्ञात हो कि डीएमएफ के तहत उद्यानिकी एवं रोपनी पेंड्रावन में क्षेत्रीय किसानों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के द्वारा 3 ग्राम पंचायतों के चयनित किसानों को वितरण किया गया।  
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश समन्वयक अनुसूचित जाति के सदस्य मुद्रिका राय सरसींवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज चंद्रा स्थानीय सरपंच बहादुर सिंह किसान नेता दयाराम साहू कोट ग्राम पंचायत के सरपंच सुनील रात्रे, जनपद पंचायत सदस्य ललित साहू अल्पसंख्यक विभाग के इस्माइल खान, बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के कृषि विभाग के सभापति सोहन जसवानी, कपूर अग्रवाल, डेविड वर्मा, विनोद रात्रे, नोहर साहू, किशन बंजारे के साथ साथ उद्यान अधीक्षक पैंकरा सर, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी पिंकी टंडन एवं विवेक कुर्रे सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के किसान भाई उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news