बलौदा बाजार

संसदीय सचिव के हाथों से 8 गांव के हितग्राहियों को मच्छरदानी
08-Mar-2021 6:07 PM
संसदीय सचिव के हाथों से 8 गांव के हितग्राहियों को  मच्छरदानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 8 मार्च।
आज दोपहर ग्राम पंचायत दुरुग के स्वास्थ्य केंद्र में दीर्घकालीन वाहक रोधी दवा लेपित मच्छरदानी वितरण बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के हाथों किया गया।  
उक्त कार्यक्रम मच्छरदानी वितरण समारोह में पूर्व में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और मितानिन बहनों के द्वारा  सर्वे कर 8 गांवो को चिन्हित किया गया था। उन्ही 8 गांव के लोगों को आज जिसमें दुरुग , पीपरभोवना , घोघरा, जमनारडीह, बोइरडीह, घोघरी ,धनोरा,गड़ापाली, के गांव के चिन्हित 3800 माताएं बहने एवं पुरुष लोगो को आज संसदीय सचिव चंद्र देव राय के हाथों से दवा लेपित मच्छरदानी का वितरण किया गया  वहीं  बिलाईगढ़ चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके खूटे ने मच्छरदानी की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह दवा लेपित मच्छरदानी है इसे उपयोग में लाने के पहले मच्छरदानी को खोलकर 24 घंटे उसे खुली हवा में रखना है उसके बाद मच्छरदानी का उपयोग करना है। दूसरा जब भी ये मच्छरदानी गंदा हो जाए तब साबुन से धोने के बाद छाया वाले स्थान पर ही सुखाना है, ताकि उसकी दवाई धूप में ना उड़ सके। 

चंद्रदेव राय ने कहा कि पिछले वर्ष इस क्षेत्र के 8 गांव में मलेरिया का प्रकोप पाया गया था जिसके लिए हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस बाबा ने चिंता की और आज मलेरिया का प्रकोप को समाप्त करने के लिए पहल करते हुए दवा लेपित मच्छरदानी की व्यवस्था कर आज लोगों को वितरण किया जा रहा है।

कार्यक्रम में डॉक्टर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता  के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति के प्रदेश समन्वयक मुद्रिका राय, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, सरसिवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज चंद्रा, किसान नेता दयाराम साहू, सरपंच  देवनारायण साहू, इस्माइल खान, डॉक्टर दिलीप अनंत, डेविड वर्मा ,गोपाल साहू जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के सभापति भागीरथी चंद्रा, रुपेश श्रीवास ,राजेश साहू, तोष राम साहू प्रमोद यादव उपस्थित थे वही कार्यक्रम का संचालन प्रवेश दुबे के द्वारा किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news