बलौदा बाजार

स्वास्थ्य विभाग में रिक्त 87 पदों पर संविदा भर्ती शुरू
09-Mar-2021 4:32 PM
स्वास्थ्य विभाग में रिक्त 87 पदों पर संविदा भर्ती शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 मार्च।
स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत संविदा पदों पर भर्ती  के लिए आयोजित साक्षात्कार के एक घंटे बाद नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिए गए। स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार का सिलसिला शुरू हो गया। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कल पूर्वान्ह से साक्षात्कार का क्रम शुरू हुआ। स्टाफ नर्स एनआरसी के 2 पद और स्टाफ नर्स एनयूएचएम के 3 पदों पर उम्मीदवार चयनित किये गए। दोनों पदों के लिए 50 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलावा भेजा गया था। शाम को लगभग 5 बजे तक साक्षात्कार की प्रक्रिया सम्पन्न हुआ और एक घण्टे बाद लगभग 6 बजे अंतिम परिणाम भी जारी कर दिए गए। स्टाफ नर्स एनआरसी के 2 पदों में दामिनी पिता जगदीश प्रसाद और पूजा वर्मा का चयन किया गया है। स्टाफ नर्स एनयूएचएम के 3 पदों पर दामिनी पिता जगदीश प्रसाद, पूजा वर्मा और गोरिता / हरिशंकर का चयन किया गया है। 

चतुर्थ श्रेणी के एक पद ओटी अटेंडेंट एनआरसी में तारकेश्वर और एनपीएचसीई के एक पद में जयप्रकाश पुरैना चयनित हुए हैं। 

उक्त दोनों पद चतुर्थ श्रेणी के होने के कारण राज्य सरकार के नियमानुसार उनका साक्षात्कार नहीं लिया गया। मेरीट के आधार पर चयन किये गए। सभी पदों पर प्रतीक्षा सूची भी जारी कर दी गई है। पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए चयन के बाद उनकी नियुक्ति आदेश भी जारी कर दी गई। जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट इन मे भी इसे अपलोड भी कर दी गई है। नवनियुक्त लोगों को जारी आदेश के अनुसार कार्यभार ग्रहण करने के लिए 3 दिनों का समय दिया गया है। अन्यथा प्रतीक्षा सूची से उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न 25 प्रकार के पदों की कुल 87 रिक्तियों पर भर्ती की प्रक्रिया के अंतर्गत दस्तावेज सत्यापन, दक्षता और साक्षात्कार का सिलसिला शुरू हुआ है जो कि 23 मार्च तक चलेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news